
बॉक्स ऑफिस: 'इंडियन 2' ने पार किया 70 करोड़ रुपये की कमाई का आंकड़ा
क्या है खबर?
अक्षय कुमार की 'सरफिरा' के साथ कमल हासन की 'इंडियन 2' को भी 12 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज किया गया था, लेकिन यह बॉक्स ऑफिस पर उम्मीद के मुताबिक प्रदर्शन नहीं कर सकी।
फिल्म की कहानी दर्शकों को पसंद नहीं आई। हालांकि, 'सरफिरा' के मुकाबले फिल्म ने टिकट खिड़की पर काफी अच्छा प्रदर्शन किया है।
इसके बावजूद 'इंडियन 2' ने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 70 करोड़ रुपये की कमाई का आंकड़ा पार कर लिया है।
बॉक्स ऑफिस
7वें दिन का कारोबार रहा सबसे कम
अब 'इंडियन 2' की कमाई के सातवें दिन के आंकड़े सामने आ गए हैं, जो अब तक का सबसे कम कारोबार है।
बॉक्स ऑफिस ट्रैकर सैकनिल्क के मुताबिक, इस फिल्म ने गुरुवार को 2 करोड़ रुपये का कारोबार किया, जिसके बाद इसका कुल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 70.45 करोड़ रुपये हो गया है।
एस शंकर के निर्देशन में बनी 'इंडियन' के सीक्वल में समुथिरकानी, बॉबी सिम्हा, काजल अग्रवाल, सिद्धार्थ, रकुल प्रीत सिंह और प्रिया भवानी शंकर जैसे कलाकार भी शामिल हैं।
ट्विटर पोस्ट
फिल्म से कमल की नई झलक आई सामने
Senapathy's saga marches on! 🔥 #Indian2 🇮🇳 enters its blockbuster second week. 🤞@IndianTheMovie 🇮🇳 Ulaganayagan @ikamalhaasan @shankarshanmugh #Siddharth @actorsimha @anirudhofficial @dop_ravivarman @sreekar_prasad @muthurajthangvl @LycaProductions #Subaskaran… pic.twitter.com/P4BOqoQgzt
— Indian 2 (@IndianTheMovie) July 19, 2024