बॉक्स ऑफिस: कमल हासन की फिल्म 'इंडियन 2' ने पार किया 60 करोड़ रुपये का आंकड़ा
क्या है खबर?
अक्षय कुमार की 'सरफिरा' के साथ 12 जुलाई को कमल हासन की 'इंडियन 2' भी रिलीज हुई थी, जो कमाई के मामले में इससे बहुत आगे निकल चुकी है।
एस शंकर के निर्देशन में बनी इस फिल्म को हिंदी में 'हिन्दुस्तानी 2' नाम से रिलीज किया गया है।
इस फिल्म ने 4 दिन में घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 60 करोड़ रुपये की कमाई का आंकड़ा पार कर लिया है।
आइए जानते हैं फिल्म ने चौथे दिन कितने करोड़ रुपये कमाए।
बॉक्स ऑफिस
'इंडियन 2' ने चौथे दिन कमाए इतने करोड़ रुपये
वीकेंड पर शानदार कारोबार करने के बाद चौथे दिन 'इंडियन 2' की दैनिक कमाई की रफ्तार धीमी हो गई है।
बॉक्स ऑफिस ट्रैकर सैकनिल्क के मुताबिक, 'इंडियन 2' ने सोमवार को 3.15 करोड़ रुपये का कारोबार किया, जिसके बाद इसका कुल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 62.3 करोड़ रुपये हो गया है।
'इंडियन 2' ने 25.6 करोड़ रुपये के साथ बॉक्स ऑफिस पर बेहतरीन शुरुआत की थी, दूसरे दिन इस फिल्म ने 18.2 करोड़ रुपये और तीसरे दिन 15.35 करोड़ रुपये कमाए।
इंडियन 2
'इंडियन 2' में नजर आएंगे ये कलाकार
शंकर के निर्देशन में बनी फिल्म 'इंडियन' के सीक्वल में कमल के अलावा समुथिरकानी, बॉबी सिम्हा, काजल अग्रवाल, सिद्धार्थ, रकुल प्रीत सिंह और प्रिया भवानी शंकर जैसे कलाकार शामिल हैं।
'इंडियन 2' 1996 में आई फिल्म 'इंडियन' का सीक्वल है। कमल ने 'इंडियन' में 2 भूमिकाएं निभाईं, एक पिता की और एक उनके बेटे की।
बॉक्स ऑफिस पर इस फिल्म का सामना अक्षय कुमार की फिल्म 'सरफिरा' और लक्ष्य लालवानी की फिल्म 'किल' से हो रहा है।