मनोज बाजपेयी की 'गैंग्स ऑफ वासेपुर' सिनेमाघरों में फिर हो रही रिलीज, जानिए कब देख पाएंगे
अनुराग कश्यप के निर्देशन में बनी फिल्म 'गैंग्स ऑफ वासेपुर' को काफी पसंद किया गया था। साल 2012 में रिलीज हुई इस फिल्म ने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 18.40 करोड़ रुपये का कारोबार किया था। इस फिल्म में मनोज बाजपेयी, नवाजुद्दीन सिद्दीकी, ऋचा चड्ढा, हुमा कुरैशी, राजकुमार राव, पंकज त्रिपाठी, जयदीप अहलावत और पीयूष मिश्रा समेत कई कलाकारों ने काम किया है। अब 'गैंग्स ऑफ वासेपुर' एक बार फिर सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है।
30 अगस्त को रिलीज होगी फिल्म
'गैंग्स ऑफ वासेपुर' के दोनों भागों को 30 अगस्त को फिर से सिनेमाघरों में रिलीज किया जाएगा और ये 5 सितंबर तक सिनेमाघरों में देखने के लिए उपलब्ध होगी। 'गैंग्स ऑफ वासेपुर' की टिकट आप महज 149 रुपये में बुक कर सकते हैं। फिल्म की एडवांस बुकिंग शुरू हो गई है। इस खबर की जानकारी खुद अनुराग ने दी है। अनुराग ने लिखा, 'तीन दिन में गैंग फिर से वापस आ जाएगी। सिनेमाघरों में जरूर जाना।'
2 महीने के अंदर रिलीज हुए थे दोनों भाग
बदले की कहानी पर आधारित इस फिल्म का पहला भाग 22 जून, 2012 को सिनेमाघरों में रिलीज हुआ था। इसके बाद इसका दूसरा भाग 8 अगस्त, 2012 को ही सिनेमाघरों में आ गया था। OTT पर ये फिल्में अमेजन प्राइम वीडियो पर उपलब्ध हैं।