
'गेम चेंजर' रिव्यू: दोहरी भूमिका में नजर आए राम चरण, जानिए लोगों को कैसी लगी फिल्म
क्या है खबर?
पिछले काफी समय से दक्षिण भारतीय सिनेमा के जाने-माने अभिनेता राम चरण फिल्म 'गेम चेंजर' को लेकर चर्चा में बने हुए हैं।
उनकी यह फिल्म आज यानी 10 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है, जिसकी राह उनके प्रशंसक बड़ी बेसब्री से देख रहे थे।
फिल्म देखकर लौट रहे दर्शक सोशल मीडिया पर प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं और अधिकांश प्रतिक्रियाएं सकारात्मक हैं।
आइए जानते हैं एस शंकर के निर्देशन में बनी इस फिल्म को देखकर जनता ने क्या कहा।
कहानी
दोहरी भूमिका में दिखे राम चरण
'गेम चेंजर' एक राजनीतिक थ्रिलर है, जिसमें राम चरण पिता और पुत्र की दोहरी भूमिका में हैं। इस फिल्म की कहानी दर्शकों को पसंद आ रही है।
कुछ लोग फिल्म के फर्स्ट हाफ की तारीफ कर रहे हैं तो कुछ को दूसरा भाग पसंद आ रहा है।
एक यूजर ने लिखा, 'समीक्षकों का इंतजार मत कर। आपको यह पसंद आएगी। 'गेम चेंजर' एक अच्छी फिल्म है, जिसे आप बिना किसी संदेह के परिवार के साथ देख सकते हैं।'
ट्विटर पोस्ट
कहानी को पसंद कर रहे लोग
Don’t wait for reviews blah blah
— 🧠 (@BackupBrainy) January 9, 2025
Simply in one word.. it’s good.. you’ll love it#GameChanger is a good clean film that you can watch with family without a second doubt
We can dissect the film after a week..
अभिनय
यूजर ने फिल्म को बताया ब्लॉकबस्टर
फिल्म में राम चरण के एक्शन से लोग बेहद प्रभावित हैं। एक यूजर ने लिखा, 'फिर छा गए राम चरण। क्या जबरदस्त एंट्री की बॉस।'
एक ने लिखा, 'अभी-अभी 'गेम चेंजर' देखी और मैं दंग रह गया। धांसू एक्शन।'
एक अन्य ने लिखा, 'राम चरण ने तो आग लगा दी। फिल्म शानदार है। इसे सिनेमाघरों में देखना मत भूलिए।'
एक ने लिखा, 'मजेदार मास, मसाला, मनोरंजन। कमाल है। हमारे लिए यही है। क्या तकनीकी प्रतिभा है।'
निर्देशक
निर्देशन के बारे में क्या बोले लोग?
प्रशंसक फिल्म के निर्देशक शंकर की भी तारीफ कर रहे हैं। एक ने लिखा, 'इस फिल्म को सुपर डुपर हिट होना चाहिए। राम चरण ने फिल्म में बहुत धमाकेदार काम किया है।'
एक यूजर ने फिल्म के क्लाइमैक्स की तारीफ करते हुए लिखा, 'यह ऐसी फिल्म है, जो आपको पूरे वक्त सीट पर बैठे रहने के लिए मजबूर करती है।'
एक लिखते हैं, 'जबरदस्त एक्शन सीन। सिनेमैटोग्राफी और बैकग्राउंड म्यूजिक बेहतरीन था, खासकर लड़ाई वाले दृश्यों में।'
ट्विटर पोस्ट
यूजर ने फिल्म को बताया हिट
#GameChanger #GameChangerReview
— Karthik (@meet_tk) January 9, 2025
So far, fun mass, masala, entertainment. Awesome. That’s @shankarshanmugh for us 👌🏼👌🏼👌🏼🔥🔥❤️❤️❤️. What a technical brilliance 👏🏼👏🏼👏🏼
प्रतिक्रिया
फिल्म को मिल रही मिली-जुली प्रतिक्रिया
एक यूजर ने लिखा, 'फर्स्ट हाफ वाहियात रहा, दूसरा थोड़ा बेहतर था। कुछ सीन और डांस के अलावा कुछ भी काम नहीं करता है।'
एक लिखते हैं, 'राम चरण हैं फिल्म देखने की वजह।' उधर, कियारा आडवाणी ने लोगों को निराश किया।
एक ने लिखा, 'कियारा को बस प्यार-मोहब्बत करने के लिए फिल्म में लिया गया है। हालांकि, दोनों की केमिस्ट्री को लोग पसंद कर रहे हैं।'
कुल मिलाकर फिल्म को दर्शकों से मिली-जुली प्रतिक्रिया मिली है।
ट्विटर पोस्ट
कियारा आडवाणी-राम चरण की केमिस्ट्री को पसंद कर रहे लोग
#Gamechanger First Half Review :
— Australian Telugu Films (@AuTelugu_Films) January 9, 2025
- #RamCharan Entry 🔥🔥💥💥
- #RaaMachaMacha Song Rich Visuals 👍👌
- Love track ( Chemistry Between #KiaraAdvani & #RamCharan) 👌👌
- #DHOP Song (Dance & Visuals) 🔥🔥🔥💥💥💥
- Writing Was Good
- Elevations 🔥🔥🔥🔥pic.twitter.com/SuaxevBeBa