Page Loader
न्यूयॉर्क में भारतीय दूतावास में दिखाई जाएगी 'बिन्नी एंड फैमिली', जानिए कब 
न्यूयॉर्क के भारतीय दूतावास में दिखाई जाएगी 'बिन्नी एंड फैमिली' (तस्वीर: इंस्टाग्राम/@anjinidhawan)

न्यूयॉर्क में भारतीय दूतावास में दिखाई जाएगी 'बिन्नी एंड फैमिली', जानिए कब 

Oct 18, 2024
12:15 pm

क्या है खबर?

वरुण धवन की भतीजी अंजिनी धवन की पहली फिल्म 'बिन्नी एंड फैमिली' को इस साल 27 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज किया गया था, लेकिन यह बॉक्स ऑफिस पर औंधे मुंह गिरी। इस फिल्म में दिग्गज अभिनेता पंकज कपूर भी मुख्य भूमिका में हैं। अब न्यूयॉर्क में भारतीय दूतावास में 'बिन्नी एंड फैमिली' की खास स्क्रीनिंग होने वाली है। यह फिल्म 29 अक्टूबर, 2024 को 'बिन्नी एंड फैमिली' में दिखाई जाएगी, जिसमें प्रतिष्ठित गणमान्य व्यक्ति उपस्थित होंगे।

बिन्नी एंड फैमिली

5 देशों में रिलीज होगी फिल्म

'बिन्नी एंड फैमिली' की न्यूयॉर्क में भारतीय दूतावास में विशेष स्क्रीनिंग के साथ वैश्विक रिलीज होने जा रही है। फिल्म की वैश्विक रिलीज नवंबर, 2024 से 5 देशों में शुरू होगी। इस फिल्म में राजेश कुमार, हिमानी शिवपुरी, चारु शंकर और नमन त्रिपाठी जैसे सितारे भी नजर आए थे। इस फिल्म का निर्देशन संजय त्रिपाठी ने किया है, वहीं एकता कपूर इसकी निर्माता हैं। 'बिन्नी एंड फैमिली' ने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 1.83 करोड़ रुपये का कारोबार किया था।

ट्विटर पोस्ट

यहां देखिए पोस्ट