Page Loader
फिल्म 'अवस्थी बनाम अवस्थी' का पहला लुक जारी, पवन कुमार वाडेयार करेंगे बॉलीवुड डेब्यू
फिल्म 'अवस्थी बनाम अवस्थी' का पहला लुक जारी (तस्वीर: इंस्टाग्राम/@pavanwadeyar)

फिल्म 'अवस्थी बनाम अवस्थी' का पहला लुक जारी, पवन कुमार वाडेयार करेंगे बॉलीवुड डेब्यू

Jul 07, 2023
03:02 pm

क्या है खबर?

पवन कुमार वाडेयार का नाम दक्षिण भारतीय सिनेमा के जाने-माने अभिनेताओं की सूची में शामिल है। उन्होंने 'पुष्पक विमान', 'राणा' विक्रम', 'बाहुपरक' और 'क्वाटले सतीशा' जैसी फिल्मों में शानदार काम किया है। मौजूदा वक्त में पवन अपनी आने वाली फिल्म 'अवस्थी बनाम अवस्थी' को लेकर सुर्खियां बटोर रहे हैं। यह फिल्म इसलिए ज्यादा खास है क्योंकि 'अवस्थी बनाम अवस्थी' के जरिए पवन भारतीय सिनेमा की दुनिया में कदम रखने के लिए तैयार हैं।

अवस्थी बनाम अवस्थी

दर्शकों को पसंद आएगी फिल्म- पवन

निर्माताओं ने 7 जुलाई (शुक्रवार) को 'अवस्थी बनाम अवस्थी' का पहला लुक जारी कर दिया है, जिसमें पवन एक ईमानदार वकील की भूमिका में नजर आ रहे हैं। 'अवस्थी बनाम अवस्थी' शब्बीर बॉक्सवाला, अजय शाह, हिमांशु गांधी, तेजाथा, हार्दिक गौड़ा और अपेक्षा पुरोहित द्वारा निर्मित है। बॉलीवुड हंगामा को पवन ने बताया, "मैं बॉलीवुड में अपनी यात्रा शुरू कर रहा हूं। मुझे विश्वास है कि फिल्म दर्शकों को पसंद आएगी। यह फिल्म मेरा नाम स्थापित करने में मदद करेगी।"

ट्विटर पोस्ट

यहां देखिए पहला लुक