
'आदिपुरुष' को IMDb पर मिली इतनी खराब रेटिंग, लिस्ट में प्रभास की ये फिल्में भी शामिल
क्या है खबर?
रामायण की महागाथा पर आधारित 'आदिपुरुष' को लेकर दर्शकों में जो उत्साह था, रिलीज के बाद सारा मजा किरकिरा हो गया।
'आदिपुरुष' में कई बड़ी चूक हुईं, जिनकी चर्चा सोशल मीडिया पर भी खूब हाे रही है।
बता दें कि रिलीज से पहले 'आदिपुरुष' को IMDb पर 5.7 रेटिंग मिली थी, लेकिन रिलीज के बाद इसकी रेटिंग घटकर 4.2 हो गई है।
एक नजर प्रभास की उन फिल्मों पर, जिन्हें IMDb पर बहुत कम रेटिंग मिली है।
#1
'अदावी रामुडू'
IMDb पर प्रभास की जिन फिल्मों को सबसे कम रेटिंग मिली है, उनमें 'अदावी रामुडू' भी शामिल है।
यह रोमांटिक एक्शन फिल्म बी गोपाल के निर्देशन में बनी थी। इसमें एक आदिवासी युवक और उसकी बचपन की प्रेमिका के बीच प्रेम कहानी दिखाई गई है।
बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप साबित हुई इस फिल्म को दर्शकों के साथ-साथ समीक्षकों ने भी नकार दिया था। IMDb पर इस फिल्म को 4 रेटिंग मिली है।
MX प्लेयर पर यह फिल्म मौजूद है।
#2
'योगी'
प्रभास की फ्लॉप फिल्मों में शामिल 'योगी' वीवी विनायक के निर्देशन में बनी थी। इसमें प्रभास के साथ अभिनेत्री नयनतारा नजर आई थीं। 2007 में दर्शकों के बीच आई यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर फेल हो गई थी।
प्रभास भी इसमें दर्शकों का ध्यान खींचने में नाकाम रहे थे।
IMDb पर उनकी इस फिल्म को 4.5 रेटिंग मिली है।
अगर आप प्रभास के जबरा फैन हैं तो आप उनकी यह फिल्म अमेजन प्राइम वीडियो पर देख सकते हैं।
#3
'रेबल'
इस एक्शन फिल्म में प्रभास की जोड़ी अभिनेत्री तमन्ना भाटिया के साथ बनी थी।
50 करोड़ रुपये के बजट में बनी इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 55 करोड़ रुपये की कमाई की थी। इसमें प्रभास ने एक ऐसे शख्स का किरदार निभाया था, जो अपने माता-पिता की मौत का बदला लेता है।
फिल्म को IMDb पर 4.8 रेटिंग मिली है।
'द रिटर्न ऑफ रेबल' नाम से इसे हिंदी में डब किया गया है। यह फिल्म यूट्यूब पर है।
#4
'साहो'
अगर आपने प्रभास की फिल्म 'साहो' देखी होगी तो आपको इसकी कहानी याद ही होगी। फिल्म में एक्शन पर पूरा जोर दिया गया था और कहानी काफी कमजोर थी। यही वजह है कि दर्शकों के साथ-साथ समीक्षकाें ने भी उनकी इस फिल्म को नकार दिया था।
350 करोड़ रुपये के बजट में बनी इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 432 करोड़ रुपये कमाए थे।
इस फिल्म काे IMDb पर 5 रेटिंग मिली है।
यह फिल्म नेटफ्लिक्स पर मौजूद है।
#5
'ईश्वर'
यही वो फिल्म थी, जिसके जरिए प्रभास ने तेलुगु फिल्म इंडस्ट्री में कदम रखा था। इस एक्शन ड्रामा फिल्म में प्रभास के साथ श्रीदेवी विजयकुमार नजर आई थीं और रेवती ने प्रभास की सोतेली मां का किरदार निभाया था।
फिल्म को दर्शकों से ठीक-ठाक प्रतिक्रिया मिली थी। इसे 'हमला: द वार' नाम से हिंदी में डब किया गया था।
IMDb पर इस फिल्म को 10 में से 5.2 रेटिंग दी गई है।
यह फिल्म यूट्यूब पर देखी जा सकती है।
#6
'राधे श्याम'
प्रभास और पूजा हेगड़े की फिल्म 'राधे श्याम' 13 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। फिल्म से फैंस को काफी उम्मीदें थीं। हर कोई प्रभास को बड़े पर्दे पर देखने के लिए बेकरार था।
फिल्म के पोस्टर से लेकर गानों तक में प्रभास और पूजा की केमिस्ट्री दमदार लगी, लेकिन जब फिल्म रिलीज हुई तो बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप साबित हुई।
IMDb पर 'राधे श्याम' को महज 5.3 रेटिंग दी गई है।
यह फिल्म ZEE5 पर है।