
'फाइटर' से 'एनिमल' तक, इस हफ्ते सिनेमाघर और OTT पर लें इन फिल्मों का मजा
क्या है खबर?
जनवरी का आखिरी हफ्ता धमाकेदार होगा, क्योंकि सिनेमाघरों के साथ OTT ने भी आपके मनाेरंजन का बढ़िया इंतजाम किया है। एक्शन से लेकर देशभक्ति और रोमांस का तड़का खूब लगने वाला है।
इस हफ्ते आप बेहतरीन कंटेंट का लुत्फ उठाकर आप वीकेंड के साथ-साथ गणतंत्र दिवस को भी खास बना सकते हैं।
जहां एक तरफ ऋतिक रोशन 'फाइटर' के साथ सिनेमाघरों में दस्तक देने वाले हैं, वहीं रणबीर कपूर फिल्म 'एनिमल' लेकर OTT पर दर्शकों का मनोरंजन करने वाले हैं।
#1
'फाइटर'
शुरुआत करते हैं 'फाइटर' से, जिसे भारत की पहली एरियल एक्शन फिल्म बताया जा रहा है। इसके जरिए पहली बार ऋतिक और दीपिका पादुकोण की जोड़ी बनने जा रही है।
दोनों फिल्म में जबरदस्त हवाई एक्शन और स्टंट करने वाले हैं, जिसकी झलक फिल्म के ट्रेलर में भी दिख चुकी है।
सिद्धार्थ आनंद के निर्देशन में बनी इस फिल्म में अनिल कपूर भी अहम भूमिका में हैं।
'फाइटर' आज यानी 25 जनवरी को सिनेमाघरों का दरवाजा खटखटाने वाली है।
#2
'एनिमल'
रणबीर कपूर की फिल्म 'एनिमल' भले ही विवादों में रही, लेकिन इसने बॉक्स ऑफिस पर उम्मीद से कई गुना ज्यादा कमाई की। उधर फिल्म में रणबीर के साथ-साथ बॉबी देओल ने भी अपने अभिनय से खूब वाहवाही लूटी।
यह जहां रणबीर के करियर की अब तक की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बनकर उभरी है, वहीं बॉबी के करियर की गाड़ी ने भी इससे जबरदस्त रफ्तार पकड़ी है।
अब आखिरकार 26 जनवरी को फिल्म नेटफ्लिक्स पर आने वाली हैं।
#3
'सैम बहादुर'
1 दिसंबर को रिलीज हुई विक्की कौशल की फिल्म 'सैम बहादुर' ने दर्शकों से खूब वाहवाही लूटी थी। इसकी सीधी टक्कर रणबीर की ब्लॉकबस्टर फिल्म 'एनिमल' से थी, बावजूद इसके 'सैम बहादुर' ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छी कमाई की।
सैम मानेकशॉ की जिंदगी पर आधारित इस फिल्म में विक्की ने अपने किरदार के साथ पूरा इंसाफ किया था।
अब अगर आप सिनेमाघरों में यह फिल्म नहीं देख पाए तो 26 जनवरी से ZEE5 पर आप इसका लुत्फ उठा सकते हैं।
वेब सीरीज
'कर्मा कॉलिंग'
'कर्मा कॉलिंग' अलीबाग सोसायटी पर राज करने वाली रानी इंद्राणी कोठारी के इर्द-गिर्द घूमती है।
यह सीरीज अमीर लोगों की चकाचौंध और ग्लैमर की दुनिया को दिखाएगी। यह अमेरिकी सीरीज 'रिवेंज' पर आधारित है। इसमें रवीना टंडन मुख्य भूमिका में हैं। यह 26 जनवरी को डिज्नी+ हॉटस्टार पर आएगी।
चकाचौंध, ग्लैमर, छल और विश्वासघात की कहानी को लेकर दर्शकों की प्रतिक्रिया जानने के लिए रवीना खुद भी उत्साहित हैं। रवीना ने अपने करियर में पहले कभी ऐसा किरदार नहीं किया।
जानकारी
साउथ की फिल्में
साउथ की फिल्मों के शौकीन हैं तो मलयालम सुपरस्टार ममूटी की फिल्म 'नेरु' का मजा आप घर बैठे ले सकते हैं। यह 23 जनवरी को हिंदी में डिज्नी+ हॉटस्टार पर रिलीज हुई है। इसके अलावा तेलुगु फिल्म 'एजेंट' 26 जनवरी को सोनी लिव पर आएगी।