'फाइटर' के लिए करण सिंह ग्रोवर ने सिद्धार्थ आनंद का जताया आभार, लिखा लंबा-चौड़ा नोट
अभिनेता करण सिंह ग्रोवर ने सिद्धार्थ आनंद के निर्देशन में बनी फिल्म 'फाइटर' के जरिए लगभग 9 साल बाद पर्दे पर वापसी की है। यह फिल्म बीते गुरुवार 25 जनवरी को सिनेमाघरों का दरवाजा खटखटा चुकी है और बॉक्स ऑफिस पर इसकी शुरुआत शानदार रही। अब करण ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम पर कुछ तस्वीरें साझा की हैं, जिसमें वह निर्देशक सिद्धार्थ और निर्माता ममता आनंद के साथ नजर आ रहे हैं। इसके साथ उन्होंने एक लंबा-चौड़ा नोट लिखा है।
करण ने यूं जताया आभार
करण ने लिखा, 'इस बेहतरीन फिल्म के लिए मुझे चुनने के लिए धन्यवाद। मुझे ताज बनाने के लिए धन्यवाद। यह सचमुच सम्मान की बात है। आपके साथ काम करके मैंने जो कुछ भी सीखा, उसके लिए धन्यवाद।' उन्होंने आगे लिखा, 'आपके आसपास रहते हुए और आपको इतनी कड़ी मेहनत करते हुए मैंने जो कुछ भी सीखा है, उसके लिए धन्यवाद। जीवन बदलने वाली, वास्तविकता बदलने वाली और प्रेरक प्रोजेक्ट बनाने के लिए धन्यवाद। इतने बेहतरीन रचनाकार होने के लिए धन्यवाद।'
'फाइटर' की टीम को निर्माताओं ने दिए उपहार
अपने नोट में करण ने खुलासा किया कि निर्माताओं ने 'फाइटर' की पूरी टीम को हर शेड्यूल के अंत में उपहार दिया था। उन्होंने लिखा, 'हमें इतना खास महसूस कराने के लिए हर शेड्यूल पर आपने हमे जो उपहार दिए, उनके लिए धन्यवाद। आपके धैर्य के लिए धन्यवाद। जितना मैं कह सकता हूं, उससे कहीं ज्यादा आपको प्यार करता हूं।' सैकनिल्क की रिपोर्ट के अनुसार, 'फाइटर' ने पहले दिन 22 करोड़ रुपये का कारोबार किया है।