LOADING...
ऋतिक रोशन और दीपिका पादुकोण ने शुरू की 'फाइटर' के भावुक दृश्य की शूटिंग 
ऋतिक रोशन ने शुरू की 'फाइटर' के भावुक दृश्य की शूटिंग (तस्वीर: इंस्टाग्राम/@hrithikroshan)

ऋतिक रोशन और दीपिका पादुकोण ने शुरू की 'फाइटर' के भावुक दृश्य की शूटिंग 

May 24, 2023
12:35 pm

क्या है खबर?

ऋतिक रोशन इन दिनों 'फाइटर' को लेकर चर्चा में हैं। इसमें दीपिका पादुकोण भी मुख्य भूमिका में होंगी। हालिया में फिल्म के क्लाइमैक्स की शूटिंग खत्म हुई है, वहीं अब दीपिका-ऋतिक 'फाइगट' के एक इमोशनल सीन की शूटिंग मुंबई के एक स्टूडियो में करने वाले हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, शूटिंग से कोई सीन लीक न हो इसकी पूरी तैयारी कर ली गई है। कोई सीन बाहर न आए, इसके लिए शूटिंग कम से कम क्रू के बीच की जाएगी।

फाइटर

जून में खत्म होगी 'फाइटर' की शूटिंग

ईटाइम्स के मुताबिक, सिद्धार्थ आनंद ने ऋतिक और दीपिका संग एक भावुक दृश्य की शूटिंग शुरू कर दी है। चांदीवली में दोनों सितारों की शूटिंग की जा रही है। यह सीन फिल्म के एक अहम मोड़ पर है। मुंबई में शूटिंग जून के मध्य तक हो जाएगी। इसके बाद टीम जुलाई में अंतरराष्ट्रीय लोकेशन पर शूटिंग के लिए रवाना होगी। फिल्म में अनिल कपूर और करण सिंह ग्रोवर भी नजर आएंगे। 'फाइटर' अगले साल गणतंत्र दिवस पर रिलीज होगी।