Page Loader
फेमिना मिस इंडिया 2023: नंदिनी गुप्ता ने जताई कार्तिक आर्यन के साथ काम करने की इच्छा 
नंदिनी गुप्ता ने जताई कार्तिक आर्यन के साथ काम करने की इच्छा (तस्वीर: इंस्टा/@nandiniguptaa13)

फेमिना मिस इंडिया 2023: नंदिनी गुप्ता ने जताई कार्तिक आर्यन के साथ काम करने की इच्छा 

Apr 25, 2023
04:13 pm

क्या है खबर?

राजस्थान के कोटा की रहने वालीं नंदिनी गुप्ता फेमिना मिस इंडिया 2023 का खिताब अपने नाम कर चुकी हैं। मौजूदा वक्त में वह सोशल मीडिया और अपने प्रशंसकों के बीच चर्चा का विषय बनी हुई हैं। इस बीच मिस इंडिया 2023 की विजेता रहीं नंदिनी ने बॉलीवुड अभिनेता कार्तिक आर्यन के साथ काम करने की इच्छा जाहिर की है। नंदिनी ने कहा कि अगर उन्हें मौका मिलेगा तो वो जल्द फिल्मी दुनिया में कदम रखेंगी।

नंदिनी

कार्तिक आर्यन जमीन से जुड़े इंसान हैं- नंदिनी गुप्ता 

ईटाइम्स को दिए इंटरव्यू में नंदिनी ने कहा, "अगर मुझे बॉलीवुड फिल्मों में अभिनय करने के लिए अवसर मिलते हैं तो क्यों नहीं? इस ताज ने मुझे जो भी मौका दिया है, मैं उसका पूरा फायदा उठाऊंगी। मैं ऐसी किसी भी चीज के लिए ना क्यों कहूंगी जिसे मैंने अभी तक एक्सप्लोर भी नहीं किया है?" नंदिनी ने आगे कहा, "मैं कार्तिक के साथ काम करना चाहती हूं। वह जमीन से जुड़े हुए इंसान हैं और बहुत अच्छे हैं।"