Page Loader
'अबीर गुलाल' का पहला गाना 'खुदाया इश्क' जारी, फवाद खान-वाणी कपूर का दिखा रोमांटिक अंदाज

'अबीर गुलाल' का पहला गाना 'खुदाया इश्क' जारी, फवाद खान-वाणी कपूर का दिखा रोमांटिक अंदाज

Apr 14, 2025
06:34 pm

क्या है खबर?

पिछले काफी समय से अभिनेत्री वाणी कपूर अपनी आगामी फिल्म 'अबीर गुलाल' को लेकर सुर्खियां बटोर रही हैं। यह फिल्म इसलिए खास है, क्योंकि इसमें वाणी की जोड़ी पाकिस्तानी अभिनेता फवाद खान के साथ बनी है। यह पहला मौका होगा, जब ये दोनों कलाकार पर्दे पर साथ दिखाई देंगे। इतना ही नहीं, इस फिल्म के जरिए फवाद लगभग 8 साल बाद बॉलीवुड में वापसी कर रहे हैं। बहरहाल अब 'अबीर गुलाल' का पहला गाना 'खुदाया इश्क' रिलीज हो गया है।

गाना

9 मई को रिलीज होगी फिल्म

'अबीर गुलाल' के पहले गाने 'खुदाया इश्क' में वाणी और फवाद का रोमांटिक अंदाज दिख रहा है। अरिजीत सिंह और शिल्पा राव ने इसे मिलकर गाया है, जबकि कुमार ने इस गाने के बोल लिखे हैं। यह फिल्म 9 मई, 2025 को सिनेमाघरों में दस्तक देने को तैयार है। फिल्म का निर्देशन आरती एस बागड़ी ने किया है। इस फिल्म में रिद्धि डोगरा, फरीदा जलाल, सोनी राजदान और देव अग्रवाल जैसे अन्य कलाकार भी नजर आएंगे।

ट्विटर पोस्ट

यहां देखिए पोस्ट