
इन पाकिस्तानी सितारों के इंस्टाग्राम अकाउंट भारत में नहीं हुए बैन, दिख रहे सभी पोस्ट
क्या है खबर?
जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारत ने पाकिस्तानी कलाकारों का इंस्टाग्राम अकाउंट भारतीय यूजर्स के लिए बैन कर दिया है।
भारत सरकार ने इससे पहले कई पाकिस्तानी यूट्यूब चैनलों को भी भारत में बंद किया था।
हानिया आमिर से लेकर माहिरा खान, अली जफर, सनम सईद, बिलाल अब्बास, इकरा अजीज और इमरान अब्बास जैसे कई पाकिस्तानी कलाकारों पर ये गाज गिरी है।
हालांकि, कुछ ऐसे पाकिस्तानी कलाकार भी हैं, जिनके इंस्टाग्राम अकाउंट बैन नहीं हुए हैं।
नाम
फवाद खान का भी नाम शामिल
इस सूची में फवाद खान, मावरा होकेन, राहत फतेह अली खान, अली सेठी और आतिफ असलम जैसे सितारों का नाम शामिल हैं।
इन सभी हस्तियों के इंस्टाग्राम अकाउंट अब तक भारतीय यूजर्स के लिए बैन नहीं हुए हैं। इन कलाकारों के अकाउंट पर सभी पोस्ट पहले की तरह ही देखे जा सकते हैं।
कुछ दिनों पहले भारत ने पाकिस्तानी अभिनेता फवाद की फिल्म 'अबीर-गुलाल' की रिलीज पर रोक लगा दी थी। यह फिल्म 9 मई को रिलीज होने वाली थी।
मामला
कई यूट्यूब चैनल भी बैन
हाल ही में भारत सरकार ने पाकिस्तान के 16 से ज्यादा यूट्यूब चैनलों को भी बैन किया है। साथ ही कुछ मीडिया संस्थानों को भी पाकिस्तान से बाहर भारत में नहीं देखा जा सकता है।
बता दें कि जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव बढ़ गया है।
22 अप्रैल को पहलगाम में आतंकी हमले से भारत में आक्रोश है। इस भयानक हमले में 26 पर्यटकों की जान चली गई।