
फवाद खान और वाणी कपूर की फिल्म की शीर्षक से उठा पर्दा, लंदन में शूटिंग शुरू
क्या है खबर?
पिछले काफी समय से यह खबरें आ रही थीं कि पाकिस्तानी अभिनेता फवाद खान लगभग 8 साल बाद बॉलीवुड में वापसी करने जा रहे हैं।
अब इस खबर पर मुहर लग गई है। दरअसल, फवाद एक रोमांटिक कॉमेडी फिल्म में नजर आएंगे, जिसके निर्देशन की कमान आरती एस बागड़ी ने संभाली है।
इस फिल्म में फवाद की जोड़ी अभिनेत्री वाणी कपूर के साथ बनी है, जिसे पहली बार देखा जाएगा। अब इस फिल्म के शीर्षक से पर्दा उठ गया है।
फवाद और वाणी
अगले साल रिलीज होगी फिल्म
फवाद और वाणी की रोमांटिक कॉमेडी फिल्म का नाम 'अबीर गुलाल' है।
फिल्म की शूटिंग लंदन में शुरू हो गई है। यह फिल्म 2026 में सिनेमाघरों में रिलीज हो सकती है।
फिल्म की कहानी मोहब्बत में धोखा खाए दो लोगों पर आधारित है, जो किस्मत से एक-दूसरे से मिलते हैं। बुरे वक्त में एक-दूसरे की मदद करते हैं और इसी दौरान एक-दूजे के प्यार में पड़ जाते हैं। फिल्म में फवाद को खूबसूरत लड़की से प्यार हो जाता है।
ट्विटर पोस्ट
फिल्म की शूटिंग शुरू
#FawadKhan and @Vaaniofficial begin filming for the romcom #AbirGulaal directed by @AartiSBagdi in London. pic.twitter.com/QdmS21oDKf
— CinemaRare (@CinemaRareIN) October 7, 2024