
भारत में फवाद खान और आतिफ असलम का इंस्टाग्राम अकाउंट भी हुआ बैन
क्या है खबर?
जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद से ही भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव बढ़ता जा रहा है।
भारत सरकार ने कई पाकिस्तानी कलाकारों का इंस्टाग्राम अकाउंट भारतीय यूजर्स के लिए बैन कर दिया हैं, जिनमें हानिया आमिर से लेकर माहिरा खान, अली जफर और इमरान अब्बास जैसे कई अन्य पाकिस्तानी कलाकारों का नाम शामिल है।
अब भारत ने अभिनेता फवाद खान और गायक आतिफ असलम का इंस्टाग्राउ अकाउंट भारतीय यूजर्स के लिए बैन कर दिया है।
एक्शन
फवाद खान की फिल्म 'अबीर-गुलाल' की रिलीज पर भी लगी रोक
फवाद-आतिफ की भारत में भी काफी अच्छी फैन फॉलोइंग है। इंस्टाग्राम पर उन्हें कई भारतीय फॉलो करते हैं।
कुछ दिनों पहले भारत ने फवाद की फिल्म 'अबीर-गुलाल' की रिलीज पर रोक लगा दी थी।
फवाद ने 'ऐ दिल है मुश्किल', 'खूबसूरत' और 'कपूर एंड सन्स' जैसी बॉलीवुड फिल्मों में काम किया है।
उधर, आतिम ने हिंदी फिल्मों में 'पहली नजर में', 'पिया ओ रे पिया', 'बे इंतेहान', 'जीना जीना', 'तेरे बिन' और 'तेरा होने लगा हूं' जैसे गाने गाए हैं।
अन्य नाम
इन सितारों का अकाउंट नहीं हुआ बैन
अगर आप फवाद और आतिफ का इंस्टाग्राम अकाउंट देखने की कोशिश करेंगे तो उसमें लिखा आएगा, 'भारत में अकाउंट उपलब्ध नहीं है।'
हालांकि, कुछ ऐसे पाकिस्तानी कलाकार भी हैं, जिनके इंस्टाग्राम अकाउंट बैन नहीं हुए हैं। इस सूची में मावरा होकेन, राहत फतेह अली खान और अली सेठी जैसे सितारों का नाम शामिल हैं।
इन सभी हस्तियों के इंस्टाग्राम अकाउंट बैन नहीं हुए हैं। इन कलाकारों के अकाउंट पर सभी पोस्ट पहले की तरह ही देखे जा सकते हैं।