Page Loader
शाहिद कपूर के पास हैं करोड़ों की संपत्ति, जानिए कारों का कलेक्शन
शाहिद कपूर के पास हैं करोड़ों की संपत्ति (तस्वीर: इंस्टा/@shahidkapoor)

शाहिद कपूर के पास हैं करोड़ों की संपत्ति, जानिए कारों का कलेक्शन

Feb 19, 2023
10:25 pm

क्या है खबर?

शाहिद कपूर बॉलीवुड के उन अभिनेताओं में शुमार हैं, जिन्होंने काफी संघर्ष करने के बाद फिल्मी दुनिया में सफलता का स्वाद चखा है। शाहिद मौजूदा वक्त में अपनी डेब्यू वेब सीरीज 'फर्जी' को लेकर खबरों में छाए हुए हैं। यह सीरीज अमेजन प्राइम वीडियो पर उपलब्ध है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, शाहिद ने इस सीरीज के लिए 30 करोड़ रुपये फीस ली है। उनकी कुल संपत्ति की बात करें तो शाहिद के पास 300 करोड़ रुपये से अधिक की संपत्ति है।

शाहिद

शाहिद को है बाइक्स का शौक

शाहिद के पास जुहू में समुद्र के सामने एक डुप्लेक्स अपार्टमेंट है, जिसकी कीमत 35 करोड़ रुपये है। इसके अलावा 2019 में शाहिद-मीरा राजपूत ने वर्ली में खुद के लिए एक शानदार डुप्लेक्स खरीदा था, जिसकी कीमत 59 करोड़ रुपये बताई जाती है। शाहिद को लग्जरी कारों और बाइक्स का काफी शौक है। उनके पास यामाहा एमटी-01 है और हार्ले डेविडसन फैट बॉय है। इसके अलावा उनके पास मर्सिडीज बेंज जीएल क्लास, मर्सडीज बेंज A400 और जगुआर कारें भी हैं।