बॉक्स ऑफिस: 'फर्रे' को रविवार की छुट्टी का नहीं मिला फायदा, तीसरे दिन ऐसा रहा हाल
सौमेंद्र पाढी के निर्देशन में बनी फिल्म 'फर्रे' को 24 नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज किया गया था। इस फिल्म के जरिए सलमान खान की भांजी अलीजेह अग्निहोत्री ने बॉलीवुड में कदम रखा है। फिल्म में उनके अभिनय को पसंद किया जा रहा है, लेकिन यह बॉक्स ऑफिस पर अपना कमाल नहीं दिखा पाई। 'फर्रे' की कमाई शुरुआत से ही लाखों में सिमटी हुई है और वीकेंड पर भी फिल्म की कमाई में कोई खास इजाफा नहीं हुआ है।
'फर्रे' का टिकट खिड़की पर हाल बेहाल
'फर्रे' की कमाई के तीसरे दिन के आंकड़े सामने आ चुके हैं, जो वीकेंड के मुताबिक बहुत निराशाजनक हैं। सैकनिल्क के शुरुआती आंकड़ों के अनुसार, फिल्म ने रविवार को 90 लाख रुपये का कारोबार किया, जिसका बाद इसका कुल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 2.18 करोड़ रुपये हो गया है। 'फर्रे' ने 50 लाख रुपये के साथ बॉक्स ऑफिस पर बेहद खराब शुरुआत की थी तो वहीं दूसरे दिन फिल्म की कमाई में मामूली इजाफा हुआ और इसने 78 लाख रुपये कमाए।
फिल्म में नजर आ रहे ये कलाकार
'फर्रे' का निर्माण सलमान ने अपने प्रोडक्शन हाउस 'सलमान खान फिल्म्स' के बैनर तले किया है। अलीजेह के अलावा फिल्म से प्रसन्ना बिष्ट और जेन शॉ ने भी अपने बॉलीवुड सफर की शुरुआत की है। इसमें रोनित बोस रॉय भी अहम भूमिका में हैं। साहिल मेहता के अभिनय की भी खूब तारीफ हो रही है। वह इससे पहले 'रक्षाबंधन', 'गुडलक जेरी' जैसी फिल्मों में नजर आ चुके हैं। टिकट खिड़की पर 'फर्रे' का मुकाबला 'टाइगर 3' से हो रहा है।