Page Loader
फरहान अख्तर को ऑफर हुई थी 'रंग दे बसंती', राकेश ओमप्रकाश ने किया खुलासा
फरहान को ऑफर हुई थी फिल्म 'रंग दे बसंती'

फरहान अख्तर को ऑफर हुई थी 'रंग दे बसंती', राकेश ओमप्रकाश ने किया खुलासा

Jul 05, 2021
07:30 pm

क्या है खबर?

फरहान अख्तर बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता हैं। उन्होंने फिल्म जगत को कई यादगार फिल्में दी हैं। इस साल वह अपनी बहुप्रतीक्षित स्पोर्ट्स ड्रामा फिल्म 'तूफान' को लेकर चर्चा में हैं। इस फिल्म में वह एक राष्ट्रीय स्तर के बॉक्सर की भूमिका में नजर आएंगे। अब फरहान को लेकर निर्देशक राकेश ओमप्रकाश मेहरा ने अहम खुलासा किया है। उन्होंने एक इंटरव्यू में बताया है कि सुपरहिट फिल्म 'रंग दे बसंती' फरहान को ऑफर किया गया था।

रिपोर्ट

फरहान को ऑफर किया गया था करण का रोल

समाचार एजेंसी PTI से बात करते हुए उन्होंने बताया, "वह वास्तव में खुश था क्योंकि 'दिल चाहता है' जैसी फिल्म बनाने के बाद वह 'लक्ष्य' के प्रोजेक्ट को पूरा करने में लगा था। मैंने उनसे कहा था कि मेरी इच्छा है कि वह मेरी फिल्म में एक्टिंग करें। हालांकि, उस वक्त फरहान के लिए यह सोचना मुश्किल था कि वह एक्टिंग कर सकते हैं। मैंने उन्हें करण का रोल ऑफर किया था।" फिल्म का निर्देशन ओमप्रकाश ने ही किया था।

कारण

इसलिए फरहान ने रिजेक्ट की थी फिल्म

निर्देशक ओमप्रकाश ने आगे बताया कि फरहान को स्क्रिप्ट पसंद आई थी, लेकिन उस वक्त वह एक्टिंग के लिए तैयार नहीं थे। फरहान अपनी फिल्म 'दिल चाहता है' और 'लक्ष्य' से बतौर निर्देशक खुद को स्थापित कर चुके थे। आगे चलकर 2008 में आई फिल्म 'रॉक ऑन' से उन्होंने एक्टिंग में अपना डेब्यू किया था। इसके बाद ओमप्रकाश और फरहान ने फिल्म 'भाग मिल्खा भाग' में अपनी कामयाबी की इबारत लिखी थी।

वर्कफ्रंट

'तूफान' को लेकर चर्चा में हैं ओमप्रकाश और फरहान

वर्तमान में ओमप्रकाश और फरहान की जोड़ी 'तूफान' को लेकर चर्चा में है। 'तूफान' का ट्रेलर हाल ही में जारी हुआ है, जिसे दर्शकों ने पसंद किया है। यह भी एक स्पोर्ट्स ड्रामा फिल्म है, जो 16 जुलाई को अमेजन प्राइम वीडियो पर रिलीज होगी। फिल्म में फरहान को अजीज अली नामक बॉक्सर के किरदार में देखा जाएगा। मृणाल ठाकुर फरहान के अपोजिट किरदार में नजर आएंगी। वहीं, परेश रावल फरहान के कोच की भूमिका में दिखेंगे।

जानकारी

ऐसी है फिल्म 'रंग दे बसंती'

फिल्म 'रंग दे बसंती' में बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता आमिर खान मुख्य भूमिका में थे। फिल्म के गानों ने लोगों के दिलों में खास जगह बनायी थी। फिल्म का संगीत एआर रहमान ने दिया था। इसके अलावा दलेर मेहंदी के साथ-साथ लता मंगेशकर ने भी फिल्‍म में कई बेहतरीन गाने गाए थे। यह फिल्म 26 जनवरी, 2006 को रिलीज हुई थी। फिल्म में आमिर के अलावा कुणाल कपूर, सिद्धार्थ, आर माधवन और सोहा अली खान महत्वपूर्ण भूमिका में थीं।

कामकाज

इस प्रोजेक्ट को लेकर चर्चा में हैं फरहान

फरहान अपने कई फिल्मों के प्रोजेक्ट को लेकर चर्चा में हैं। वह फिल्म 'युध्रा' का निर्माण कर रहे हैं, जिसमें सिद्धान्त चतुर्वेदी के साथ मालविका मोहनन नजर आएंगी। इस फिल्म को रवि उद्यावर निर्देशित करेंगे। वह गुरमीत सिंह की फिल्म 'फोन भूत' को लेकर भी सुर्खियों में हैं। रितेश सिधवानी और फरहान मिलकर इस फिल्म का निर्माण करेंगे। 'शर्माजी नमकीन' के निर्माण की जिम्मेदारी भी फरहान के कंधों पर होगी।