
फरहान अख्तर की 'तूफान' का ट्रेलर जारी, 16 जुलाई को अमेजन प्राइम पर आएगी फिल्म
क्या है खबर?
फरहान अख्तर बॉलीवुड के शानदार अभिनेता हैं। उनकी फिल्मों का दर्शक काफी बेसब्री से इंतजार करते हैं। इस साल वह अपनी स्पोर्ट्स ड्रामा फिल्म 'तूफान' को लेकर बेहद चर्चा में रहे हैं।
हाल में जानकारी सामने आई थी कि यह फिल्म डिजिटल प्लेटफॉर्म अमेजन प्राइम वीडियो पर 16 जुलाई को रिलीज होगी।
अब इस फिल्म का ट्रेलर भी जारी कर दिया गया है, जिसमें फरहान को एक दमदार अंदाज में देखा गया है।
जानकारी
फरहान ने शेयर किया फिल्म का ट्रेलर
फिल्म के लीड कलाकार फरहान ने भी फिल्म का ट्रेलर अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर शेयर किया है।
उन्होंने फिल्म का ट्रेलर शेयर करते हुए अपने ट्विटर पोस्ट में लिखा, 'तूफान आ गया है, क्या आप तैयार हैं? 'तूफान' का ट्रेलर जारी कर दिया गया है।'
यह फिल्म बॉक्सर अजीज अली की कहानी है, जिसमें फरहान को अजीज के किरदार में देखा जाएगा। ट्रेलर में वह इस किरदार को निभाते हुए बखूबी दिखे हैं।
ट्विटर पोस्ट
यहां देखिए फरहान का ट्विटर पोस्ट
The storm has arrived, are you ready? #ToofaanTrailer out now.https://t.co/eTtaQZ0Yvc
— Farhan Akhtar (@FarOutAkhtar) June 30, 2021
Releases on 16th July on @PrimeVideoIN#ToofaanOnPrime
सूचना
ट्रेलर में दिखी परेश रावल की दमदार एंट्री
फिल्म में दिखाया जाएगा कि कैसे अजीज देश का सबसे बड़ा बॉक्सर बन जाता है। मृणाल ठाकुर को फरहान के अपोजिट किरदार में देखा जाएगा।
ट्रेलर में वह फरहान को अक्सर उत्साहित करती दिखी हैं। इसके अलावा फिल्म के जारी हुए ट्रेलर में परेश रावल की दमदार एंट्री हुई है, जो फरहान के कोच की भूमिका में नजर आएंगे।
परेश एक ऐसे कोच की भूमिका में दिखे हैं, जो फरहान को उनकी गलतियों के लिए फटकार भी लगाते हैं।
जानकारी
इस बात से होती है ट्रेलर की शुरुआत
फिल्म के ट्रेलर में फरहान, परेश और मृणाल को अच्छा स्क्रीन स्पेस मिला है। ट्रेलर की शुरुआत इस बात से होती है कि बॉक्सर अजीज पर पांच सालों का बैन खत्म कर दिया गया है।
इसके बाद मृणाल फरहान को फिर से बॉक्सिंग के लिए लाइसेंस लेने के लिए जिद्द करती हैं। फरहान कहते हैं, "क्या करूंगा लाइसेंस लेकर। तुमको लगता है कि पूरी दुनिया इंतजार कर रही है कि कब अजीज फिर आएगा और बॉक्सिंग करेगा।"
जानकारी
दिलचस्प लगा फिल्म का ट्रेलर
डॉक्टर की भूमिका में दिखीं मृणाल फिल्म में फरहान की ऐसी पार्टनर के रूप में नजर आएंगी, जो उन्हें बॉक्सिंग के लिए प्रेरित करती हैं।
भारतीय बॉक्सिंग जगत में अजीज यानी फरहान को एक सितारा के रूप में पेश किया गया है। फरहान भी कहते हुए दिखे हैं कि वह बॉक्सिंग का बच्चन बनना चाहते हैं।
पेरश एक सख्त कोच के साथ दमदार भूमिका में नजर आए हैं। फिल्म का ट्रेलर दर्शकों को फिल्म देखने के लिए प्रेरित करेगा।
कलाकार
फिल्म में नजर आएंगे ये कलाकार
ट्रेलर में भरपूर एक्शन के साथ मृणाल, फरहान और परेश की जुगलबंदी देखने को मिली है। फिल्म के किरदार में खुद को ढालने के लिए फरहान ने काफी मेहनत की है।
इस फिल्म में सुप्रिया पाठक कपूर, हुसैन दलाल, डॉ मोहन अगाशे, दर्शन कुमार और विजय राज अहम भूमिकाओं में नजर आएंगे। फिल्म का निर्देशन राकेश ओमप्रकाश मेहरा द्वारा किया गया है।
फरहान और राकेश पहले 'भाग मिल्खा भाग' में कामयाबी की इबारत लिख चुके हैं।