शाहरुख खान क्यों हुए 'डॉन 3' से बाहर? फरहान अख्तर ने दिया ये जवाब
क्या है खबर?
जब से फरहान अख्तर की सुपरहिट फ्रैंचाइजी 'डॉन' की तीसरी किस्त 'डॉन 3' का ऐलान हुआ है, यह लगातार चर्चा में है।
तीसरे भाग में भी दर्शक शाहरुख खान को देखने के लिए बेताब थे, लेकिन जब इसमें रणवीर सिंह के नाम का ऐलान हुआ तो सोशल मीडिया पर कई लोगों ने कड़ी नाराजगी जाहिर की। यह तक कहा गया कि रणवीर डॉन बनने के काबिल ही नहीं हैं।
अब हाल ही में फरहान ने इस पर अपनी प्रतिक्रिया दी।
प्रतिक्रिया
कहानी को लेकर नहीं बनी बात
वैराइटी को दिए हालिया इंटरव्यू में फरहान ने कहा, "मैं इस कहानी को जो दिशा देना चाहता था, उससे शाहरुख सहमत नहीं थे। मैं इस स्थिति में नहीं हूं कि किसी को बाहर कर सकूं। यह एक ऐसी चीज है, जिस पर हम सालों से चर्चा कर रहे थे।"
उन्होंने कहा, "जब हमारी सहमति नहीं बनी तो हमने आपस में बात करके अलग होने का फैसला किया, क्योंकि हमें लगा कि इस फ्रैंचाइजी के लिए यही सबसे बेहतर होगा।"
उत्साह
रणवीर को फिल्म में लेकर उत्साहित फरहान
इस फिल्म की घोषणा होने के बाद से ही रणवीर के डॉन बनने को लेकर लोग उन्हें ट्रोल किए जा रहे हैं। इससे पहले एक इंटरव्यू में फरहान ने रणवीर का पक्ष लेते हुए उनका समर्थन किया था।
अपने इस इंटरव्यू में उन्होंने कहा, "रणवीर कमाल हैं और वह इस भाग के लिए सबसे बेहतर हैं। मैं सचमुच उनके इस फिल्म से जुड़ने से बेहद उत्साहित हूं। उनकी ऊर्जा हमें ऊर्जावान बना रही है।"
पोल
आपकी नजर में 'डॉन 3' के लिए कौन ज्यादा बेहतर है?
फिल्म
'जी ले जरा' पर फरहान ने दिया ये अपडेट
फरहान की फिल्म 'जी ले जरा' की घोषणा काफी पहले हो गई थी, लेकिन अब तक इसकी शूटिंग शुरू नहीं हो पाई है।
इस पर फरहान बोले, "हमारे पास बस तारीखों की समस्या है और हॉलीवुड में कलाकारों कर हड़ताल ने प्रियंका चोपड़ा की तारीखों को बड़ी उलझन में डाल दिया है, इसलिए मैंने अब विश्वास करना शुरू कर दिया है कि इस फिल्म के साथ अब वही होगा, जो इसकी नियति है। जब होनी होगी तब होगी, देखते हैं।"
फ्रैंचाइजी
2006 में आया था 'डॉन' का पहला भाग
'डॉन' फ्रैंचाइजी की पहली फिल्म 2006 में आई थी। 38 करोड़ रुपये के बजट में बनी इस फिल्म ने 100 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार किया था।
'डॉन 2' 2011 में आई और इसने 203 करोड़ रुपये से ज्यादा कमाए।
फरहान ने अपने प्रोडक्शन हाउस एक्सेल एंटेरटेनमेंट के बैनर तले 'डॉन' और 'डॉन 2' बनाई थीं। वह दोनों फिल्मों के निर्देशक भी थे, वहीं रितेश सिद्धवानी ने फरहान के साथ मिलकर इन फिल्मों के प्रोडक्शन का काम संभाला था।
जानकारी
न्यूजबाइट्स प्लस
बता दें कि एक्सेल एंटरटेनमेंट की शुरुआत 1999 में फरहान ने निर्माता और अपने खास दोस्त रितेश सिद्धवानी के साथ मुंबई में की थी। 'दिल चाहता है' बतौर निर्माता उनकी पहली फिल्म थी, जिसे सर्वश्रेष्ठ फीचर फिल्म का राष्ट्रीय पुरस्कार मिला था।