रणवीर के साथ 'डॉन 3' का ऐलान करने को तैयार फरहान, जल्द आएगा फिल्म का टीजर
फरहान अख्तर की सुपरहिट फ्रैंचाइजी 'डॉन' का तीसरा भाग 'डॉन 3' अपने लीड हीरो को लेकर काफी समय से से चर्चा में बना हुआ है। कुछ समय पहले खबर आई थी कि निर्माता-निर्देशक फरहान अख्तर रणवीर के जन्मदिन पर यानी 6 जुलाई को इसका टीजर दर्शकों के बीच लाने वाले थे, लेकिन प्रभास की फिल्म 'सालार' का टीजर उसी दिन आया, जिसके बाद निर्माताओं को अपनी योजना बदलनी पड़ी। अब 'डॉन 3' से जुड़ीं नई जानकारियां सामने आई हैं।
रणवीर को नए डॉन के रूप में पेश करने को उत्साहित फरहान
पिकंविला काे मिली जानकारी के मुताबिक, अमिताभ बच्चन और शाहरुख खान के बाद अब रणवीर नई पीढ़ी के डॉन बनने के लिए तैयार हैं। खबर है कि फरहान ने भी इस फिल्म की घोषणा करने के लिए कमर कस ली है। वह तीसरी किस्त का धमाकेदार ऐलान करने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं। 'डॉन 3' का टीजर इसी हफ्ते डिजिटल प्लेटफॉर्म पर आएगा। निर्माता रणवीर को नए डॉन के रूप में पेश करने के लिए बहुत उत्साहित हैं।
इन फिल्मों के साथ सिनेमाघरों में आएगा टीजर
खबर है कि फिल्म का टीजर सनी देओल की बहुप्रतीक्षित फिल्म 'गदर 2' के साथ स्वतंत्रता दिवस के मौके पर सिनेमाघरों में आएगा। टीजर रणवीर की श्रॉकी और रानी की प्रेम कहानीश् और अक्षय कुमार की 'ओह माय गॉड 2' के साथ भी रिलीज किया जा सकता है। यह भी चर्चा है कि रणवीर फिल्म 'बैजू बावरा' की शूटिंग पूरी करने के बाद 'डॉन 3' की शूटिंग शुरू करेंगे। यह 2025 में रिलीज होने वाली उनकी सबसे बड़ी फिल्म होगी।
कब आई थी 'डॉन' की पहली किस्त?
'डॉन' फ्रैंचाइजी की पहली फिल्म 2006 में आई थी। 38 करोड़ रुपये के बजट में बनी इस फिल्म ने 100 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार किया था। 'डॉन 2' 2011 में आई और इसने 203 करोड़ रुपये से ज्यादा कमाए। फरहान ने अपने प्रोडक्शन हाउस एक्सेल एंटेरटेनमेंट के बैनर तले 'डॉन' और 'डॉन 2' बनाई थीं। वह दोनों फिल्मों के निर्देशक भी थे, वहीं रितेश सिद्धवानी ने फरहान के साथ मिलकर इन फिल्मों के प्रोडक्शन का काम संभाला था।
रणवीर की ये फिल्में हैं लाइन में
रणवीर इन दिनों 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' की सफलता का जश्न मना रहे हैं। वह 'बैजू बावरा' में मुख्य भूमिका निभाने वाले हैं। उन्हें रोहित शेट्टी की सुपरहिट फ्रैंचाइजी 'सिंघम' के तीसरे भाग 'सिंघम 3' में देखा जाएगा। रणवीर की झोली में शंकर की फिल्म 'अपरिचित' का हिंदी रीमेक है, वहीं 'शक्तिमान' के लिए भी उनका नाम सामने आया था। इसके अलावा एक तमिल उपन्यास पर भी रणवीर को लेकर फिल्म बनाने की तैयारी चल रही है।