
फरहान अख्तर का कार्यक्रम रद्द, इंदौर की आंधी में भरभराकर ढह गया पूरा सेट; देखिए वीडियो
क्या है खबर?
फरहान अख्तर न सिर्फ एक अच्छे अभिनेता, बल्कि एक बेहतरीन निर्माता और गायक भी हैं। जहां एक तरफ वह अपनी फिल्मों को लेकर चर्चा में रहते हैं, वहीं उनके संगीत कार्यक्रम भी खूब सुर्खियां बटोरते हैं।
अब जो खबर आ रही है, उससे फरहान के वो प्रशंसक निराश हो जाएंगे, जो इंदौर में होने वाले उनके कार्यक्रम का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे। दरअसल, जिस मंच पर वह परफॉर्म करने वाले थे, वो आंधी के कारण तहस-नहस हो गया।
तैयारी
कार्यक्रम के लिए इंदौर पहुंच चुके थे फरहान
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इंदौर के एक कॉलेज में फरहान का यह कार्यक्रम होने वाला था। इसके लिए फरहान इंदौर पहुंच चुके थे, लेकिन मौसम ने एकदम ऐसे करवट बदली कि फरहान को कार्यक्रम किए बिना ही वापस मुंबई लौटना पड़ा।
तेज आंधी चलने के कारण सेट भरभराकर गिर पड़ा। इसी के साथ कार्यक्रम स्थल पर लगी LED लाइट और साउंड सिस्टम भी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया।
इस नुकसान के कारण आखिरी पल में कार्यक्रम रद्द करना पड़ा।
ट्विटर पोस्ट
यहां देखिए वीडियो
Farhan Akhtar Video Indore watch pic.twitter.com/CHtgefA0Qk
— bunny (@bunnyAmnansh) April 6, 2023
मजाक
वीडियो देख लोगों ने ली फरहान की फिरकी
आंधी के कारण कार्यक्रम के लिए तैयार पूरा का पूरा सेट चरमराकर नीचे गिर गया। ये विशाल सेट जिस तरह से गिरा है, वो खतरनाक दिख रहा है। अच्छी बात है कि इसमें किसी जान-माल का नुकसान नहीं हुआ है।
वीडियो पर ज्यादतर लोगों ने फरहान का मजाक उड़ाया है। कुछ ने तो हैरानी जताई कि इनका भी कॉन्सर्ट होता है?
एक ने लिखा, 'कौन लोग हैं, जो इस फटे हुए बांस जैसी आवाज वाले के कॉन्सर्ट में जाते हैं?'
चर्चिच फिल्में
इन फिल्मों को लेकर सुर्खियों में हैं फरहान
फरहान आजकल कई फिल्मों को लेकर चर्चा में हैं, जिसमें 'फायर', 'फुकरे 3' के अलावा 'जी ले जरा' की भी खूब चर्चा है।
फरहान 'जी ले जरा' का निर्देशन कर रहे हैं, जिसमें बॉलीवुड की तीन हसीनाएं कैटरीना कैफ, प्रियंका चोपड़ा और आलिया भट्ट साथ नजर आने वाली हैं।
फरहान ने आखिरी बार शाहरुख खान की 2011 में आई फिल्म 'डॉन 2' का निर्देशन किया था।
वह फिल्म 'खो गए हम कहां' पर भी काम कर रहे हैं।
गाने
कई लोकप्रिय गाने गा चुके हैं फरहान
फरहान ने अपनी कई फिल्मों के लिए सुर लगाए हैं। फिल्म 'वजीर' का गाना 'अतरंगी यारी' उन्होंने ही गाया था।
इसके अलावा सुपरहिट फिल्म 'जिंदगी न मिलेगी दोबारा' के गाने 'सेनोरिटा' को आवाज भी फरहान ने ही दी थी। फिल्म के साथ-साथ यह गाना भी खूब लोकप्रिय हुआ था।
हिट फिल्म 'रॉक ऑन' के गाने 'सोचा है' को भी उन्होंने अपनी आवाज से सजाया था। इसके अलावा इसी फिल्म का हिट टाइटल ट्रैक 'रॉक ऑन' भी उन्होंने ही गाया था।