'जिंदगी ना मिलेगी दोबारा' के फीमेल वर्जन में नजर आ सकती हैं आलिया भट्ट
2011 में रिलीज हुई जोया अख्तर की 'जिंदगी ना मिलेगी दोबारा' एक सफल फिल्म थी। इस फिल्म को दर्शकों की अच्छी प्रतिक्रियाएं मिली थीं। काफी समय से इस फिल्म का सीक्वल बनाने की चर्चा चल रही थी। अब खबर आ रही है कि इस फिल्म का सीक्वल फरहान अख्तर बनाने जा रहे हैं। ऐसी जानकारी सामने आई है कि इस फिल्म के फीमेल वर्जन में आलिया भट्ट मुख्य भूमिका में नजर आ सकती हैं।
आलिया के अलावा दो और फीमेल कलाकारों को किया जाएगा शामिल
पिंकविला की रिपोर्ट के मुताबिक, फरहान एक रोड ट्रिप पर आधारित फिल्म बनाने की योजना बना रहे हैं। वह 'जिंदगी ना मिलेगी दोबारा' के फीमेल वर्जन को लेकर बातचीत कर रहे हैं। इसमें अभिनेत्री आलिया को मुख्य भूमिका के लिए कास्ट किया जा सकता है। खबरों की मानें तो इस फिल्म का ड्राफ्ट भी तैयार कर लिया गया है। इस फिल्म में आलिया के आलवा दो और फीमेल कलाकारों को शामिल करने की बात चल रही है।
फिल्म की कहानी और घटनाक्रम पिछली फिल्म से होगी अलग
फिल्म की कास्टिंग की प्रकिया इस साल के अंत तक पूरी कर ली जाएगी। इस फिल्म की शूटिंग अगले साल शुरू की जा सकती है। एक सूत्र ने बताया, "फरहान इसके पहले भाग में अभिनेता की भूमिका में थे, जबकि इस बार वह फिल्म को निर्देशित करेंगे। इसकी कहानी फरहान और जोया द्वारा लिखी गई है, जो रोड ट्रिप पर आधारित है।" आगे उन्होंने कहा कि इस फिल्म की कहानी और घटनाक्रम पिछली फिल्म से अलग होगी।
ऐसी है पहले भाग की कहानी
2011 में आई फिल्म 'जिंदगी ना मिलेगी दोबारा' ने बॉक्स ऑफिस पर 153 करोड़ रुपये की कमाई की थी। इस फिल्म में ऋतिक रोशन, फरहान, अभय देओल, कटरीना कैफ और कल्कि कोचलिन को अहम भूमकाओं में देखा गया था। फिल्म की कहानी तीन दोस्तों इमरान, अर्जुन और कबीर के इर्दगिर्द बुनी गई है। ये तीन दोस्त रोड ट्रिप पर जाते हैं और हर वह काम करते हैं, जिससे उन्हें डर लगता था। फिल्म की कहामी रोमांच से भरी है।
इन फिल्मों में भी नजर आएंगी आलिया भट्ट
आलिया के वर्कफ्रंट की बात करें तो इस साल वह कई फिल्मों में नजर आने वाली हैं। फिल्म 'गंगूबाई काठियावाड़ी' में आलिया नजर आने वाली हैं। इसमें आलिया के लुक को काफी पसंद किया गया है। आलिया की आखिरी रिलीज फिल्म 'सड़क 2' थी, जिसे OTT प्लेटफॉर्म पर बहुत अच्छा रिस्पॉन्स नहीं मिला था। इन दिनों वह रणबीर कपूर के साथ फिल्म 'ब्रह्मास्त्र' के प्रोजेक्ट पर काम कर रही हैं।