'सेलेब्रिटी मास्टरशेफ': फराह खान ने उड़ाया गौरव खन्ना की कलर ब्लाइंडनेस का मजाक; हुईं ट्रोल
क्या है खबर?
अभिनेता गौरव खन्ना इन दिनों कुकिंग रियलिटी शो 'सेलेब्रिटी मास्टरशेफ' में नजर आ रहे हैं, जिसकी मेजबानी फराह खान कर रही हैं, वहीं रणवीर बरार और विकास खन्ना इसके जज हैं।
शो के हालिया एपिसोड में 'अनुपमा' के अभिनेता ने खुलासा किया कि वह रंग अंधता यानी कलर ब्लाइंडनेस से जूझ रहे हैं। इस बीमारी में कुछ रंग के बीच अंतर करना मुश्किल होता है।
जब गौरव ने बताया कि वह कलर ब्लाइंड हैं तो फराह ने अजीबों-गरीब प्रतिक्रिया दी।
मजाक
सोशल मीडिया पर ट्रोल हो रहीं फराह
शो के दौरान जजों ने गौरव को बताया कि उन्होंने गलत प्लेट का रंग चुना है, जो व्यंजन के साथ अच्छी तरह से मेल नहीं खाता।
इसके बाद गौरव ने बताया कि वह कलर ब्लाइंडनेस से जूझ रहे हैं, जिस पर फराह ने प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा, "क्या बकवास है?"
उन्होंने गौरव से हंसते हुए पूछा कि क्या उसने विकास की नीली जैकेट देखी है, जो वास्तव में लाल थी।
फराह को आलोचनाओं का सामना करना पड़ा रहा है।
ट्विटर पोस्ट
यहां देखिए वीडियो
It was incredibly ignorant on the judges' part, especially Farah's. I'm not saying he deserves sympathy for his weakness, he himself never sought it. However, that doesn’t give them the right to mock him or react the way they did.
— Kweenie FANS PICHA CHODO (@abner_678) February 24, 2025
Shameful 😤#GauravKhanna#CelebrityMasterChef pic.twitter.com/nEKktr7y3k