
हंसल मेहता की 'फराज' ने दी नेटफ्लिक्स पर दस्तक, सच्ची घटना पर आधारित है फिल्म
क्या है खबर?
बांग्लादेश की राजधानी ढाका में 2016 में हुए आतंकवादी हमलों पर आधारित हंसल मेहता की 'फराज' 3 फरवरी को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी, लेकिन यह दर्शकों को खींचने में सफल नहीं हो सकी।
अब इस फिल्म ने OTT प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर दस्तक दे दी है।
फिल्म भूषण कुमार और मजाहिर मंदसौरवाला द्वारा निर्मित है, जबकि अनुभव सिन्हा ने इसको प्रोड्यूस किया है।
इस फिल्म के जरिए शशि कपूर के पोते जहान कपूर ने बॉलीवुड में डेब्यू किया है।
फराज
आतंकवादी हमले में मारे गए थे कई लोग
इस फिल्म में 1 जुलाई, 2016 को ढाका के होली आर्टिसन कैफे में हुए आतंकवादी हमले को दिखाया गया है, जिसने बांग्लादेश को हिलाकर रख दिया था।
आतंकियों ने कैफे पर हमला कर डिनर कर रहे लोगों को 12 घंटे तक बंधक बनाए रखा और उसके बाद एक-एक कर कत्ल कर दिया। हमले में पांच आतंकियों समेत 29 लोगों की जान गई थी।
फिल्म 'फराज' में जूही बब्बर, आमिर अली, जहान कपूर और आदित्य रावल सहित कई अन्य कलाकार हैं।
ट्विटर पोस्ट
यहां देखिए ट्वीट
‘FARAAZ’ NOW STREAMING ON NETFLIX… #Shahid… #Scam1992… #Faraaz… #HansalMehta’s powerful film #Faraaz is now streaming on #Netflix.
— taran adarsh (@taran_adarsh) April 4, 2023
Stars #ZahaanKapoor and #AdityaRawal with #JuhiBabbar and #AamirAli.@mehtahansal @NetflixIndia pic.twitter.com/Xclca14NHC