इन बाप-बेटे की जोड़ियों को फिल्मों में देखना पसंद करेंगे फैंस
क्या है खबर?
बॉलीवुड की कई फिल्में दर्शकों के बीच आ चुकी हैं, जिनमें बाप-बेटे की जोड़ियों को पसंद किया गया है।
एक ऐसी ही फिल्म है 2009 में आई 'पा', जिसमें अमिताभ बच्चन और अभिषेक बच्चन की जोड़ी ने दर्शकों को आकर्षित किया था।
'अपने' में धर्मेंद्र के साथ उनके दोनों बेटे सनी देओल और बॉबी देओल दिखे थे।
आज आपको उन बाप-बेटे की जोड़ियों से मिलवाएंगे, जिन्हें रूपहले पर्दे पर देखना फैंस के लिए किसी तोहफे से कम नहीं होगा।
#1
महेश बाबू और गौतम घत्तामनेनी
इस सूची में पहली जोड़ी साउथ सुपरस्टार महेश बाबू और उनके बेटे गौतम घत्तामनेनी की है। इस साल अगस्त में गौतम 16 साल के हो जाएंगे।
हालांकि, एक बाल कलाकार के रूप में वह फिल्मों में अपनी शुरुआत कर चुके हैं। अगर वे दोनों साथ में कोई साइंस फिक्शन फिल्म साइन करेंगे, तो उन्हें साथ देखना वाकई में रोचक होगा।
महेश ने 2020 में बताया था कि उनके बेटे गौतम अभिनेता बनना चाहते हैं।
#2
ममूटी और दुलकर सलमान
मलयालम सुपरस्टार ममूटी और उनके बेटे दुलकर सलमान दक्षिण भारतीय सिनेमा के बड़े कलाकार हैं।
फिल्म इंडस्ट्री में करीब एक दशक पूरा कर लेने के बावजूद दोनों एक साथ किसी प्रोजेक्ट में नजर नहीं आए हैं। दर्शक दोनों को साथ देखने के लिए जरूर उत्साहित होंगे।
अगर ममूटी-दुलकर किसी गैंगस्टर फिल्म या पॉलिटिकल ड्रामा के लिए साथ आते हैं, तो दोनों की जोड़ी खूब जमेगी। यकीन मानिए फैंस उनकी फिल्म अपनी सांसें थामकर देखेंगे।
#3
आर माधवन और वेदांत
आर माधवन और उनके बेटे वेदांत के बीच अच्छी बॉन्डिंग दिखती है। ये अलग बात है कि वेदांत ने एक्टिंग के स्थान पर स्पोर्ट्स को अपना करियर चुना।
वह स्विमिंग में अंतरराष्ट्रीय स्तर पर देश के लिए मेडल जीत चुके हैं। माधवन अक्सर सोशल मीडिया पर बेटे का हौसला बढ़ाते हुए दिखे हैं।
जरा सोचिए अगर माधवन और वेदांत दोनों किसी स्पोर्ट्स ड्रामा में दिखेंगे, तो कैसा रोमांच होगा। प्रशंसक माधवन को वेदांत के कोच की भूमिका में देखना चाहेंगे।
#4
विजय और जैसन संजय
साउथ के सुपरस्टार थलापति विजय हाल में अपनी फिल्म 'बीस्ट' को लेकर सुर्खियों में रहे हैं। विजय और उनके बेटे जैसन संजय भी फैंस के बीच काफी लोकप्रिय हैं।
हालांकि, जैसन ने अपने पिता विजय की फिल्म 'Vettaikaaran' में कैमियो की भूमिका निभाई है। फिर भी दर्शक उन्हें हल्की-फुल्की कॉमेडी ड्रामा में विजय के साथ देखना चाहेंगे।
जैसन और विजय रोड ट्रिप पर आधारित फिल्म के लिए एकदम मुफीद होंगे।
#5
शिवकुमार व सूर्या और कार्थी
शिवकुमार साउथ के मशहूर कलाकार हैं, जिनके परिवार में सुपरस्टार सूर्या और कार्थी के अलावा उनकी बेटी व पार्श्व गायिका वृंदा शिवकुमार शामिल हैं।
यदि शिवकुमार के साथ सूर्या और कार्थी किसी फिल्म के लिए हाथ मिलाएंगे, तो दर्शकों का उत्साह अपने चरम पर होगा। इस तिकड़ी को ग्रामीण पृष्ठभूमि पर आधारित फिल्म में देखना मजेदार होगा।
सूर्या फिल्म में बिगड़ैल बेटे की भूमिका निभा सकते हैं, जबकि कार्थी एक अच्छे बेटे की भूमिका में परफेक्ट लेगेंगे।