
हर्षवर्धन राणे ने इस पाकिस्तानी अभिनेत्री को लगाई लताड़, कहा- ये माफी के लायक नहीं
क्या है खबर?
भारत-पाकिस्तान तनाव के बीच अभिनेता हर्षवर्धन राणे ने पाकिस्तानी अभिनेत्री मावरा हुसैन के साथ काम करने से इनकार कर दिया है, जो फिल्म 'सनम तेरी कसम' में उनकी हीरोइन थीं।
फिल्म अपनी मूल रिलीज के समय तो बॉक्स ऑफिस पर ढेर हो गई थी, लेकिन जब यह दोबारा सिनेमाघरों में आई तो इसने टिकट खिड़की पर कमाल कर दिया।
बहरहाल, 'सनम तेरी कसम 2' पर हर्षवर्धन ने साफ कह दिया है कि वह इसमें मावरा के साथ काम नहीं करेंगे।
ऐलान
मावरा के साथ काम नहीं करेंगे हर्षवर्धन
हर्षवर्धन ने 10 मई को इंस्टाग्राम स्टोरी में मावरा हुसैन की भारत विरोधी टिप्पणी पर लिखा, 'ऐसे अनुभव के लिए तो मैं आभारी हूं, लेकिन जिस तरह की स्थिति है और मेरे देश के बारे में जैसी टिप्पणी पढ़ने को मिली है, उसके बाद मैंने फैसला किया है कि अगर पिछली कास्ट के साथ दोबारा काम करना हुआ तो मैं 'सनम तेरी कसम 2' का हिस्सा नहीं बनूंगा। मैं सम्मानपूर्वक इस फिल्म का हिस्सा बनने से मना कर दूंगा।'
निशाना
मावरा की टिप्पणी माफी के लायक नहीं- हर्षवर्धन
हर्षवर्धन ने लिखा, 'मैं सभी कलाकारों और इंसानों का सम्मान करता हूं, लेकिन मेरे देश के बारे में कोई ऐसा कमेंट करे तो वो माफी के लायक नहीं है। इंस्टाग्राम पर फॉलोअर्स खोने से मुझे कोई दिक्कत नहीं है, लेकिन मैं किसी को भी अपने गौरव और परवरिश पर आंच नहीं आने दूंगा। अपने देश के साथ खड़ा होना अच्छी बात है, लेकिन दूसरे देश के बारे में ऐसी नफरत भरी बातें लिखना और अपमानजनक टिप्पणी करना सही नहीं है।'
खुशी
हर्षवर्धन के इस फैसले से खुश हुए लोग
हर्षवर्धन के इस फैसले का सोशल मीडिया यूजर्स ने समर्थन किया और उनकी तारीफ भी की।
एक यूजर ने एक्स पर लिखा, 'आप पर बहुत गर्व है हर्ष।' एक अन्य ने लिखा, 'देश सबसे पहले है, हर्षवर्धन ने पाकिस्तान के कलाकारों के साथ काम करने से मना कर दिया। बड़ा सराहनीय कदम।'
एक ने लिखा, 'ये हुई ना बात। आपके जैसे बहुत कम होते हैं।'
एक लिखते हैं, 'आपके प्रति मेरा सम्मान अब पहले से कहीं ज्यादा बढ़ गया है।'
टिप्पणी
ऐसा क्या बोली थीं मावरा?
बता दें, 'ऑपरेशन सिंदूर' पर पाकिस्तानी कलाकारों ने तल्ख टिप्पणी की थी। मावरा ने भी इस ऑपरेशन को लेकर भारतीय सेना के शौर्य और कार्रवाई पर नाराजगी जताई थी।
उन्होंने भारतीय सेना के इस एक्शन को 'कायराना' बताया था।
मावरा ने 'ऑपरेशन सिंदूर' की आलोचना करते हुए पोस्ट किया था, 'निर्दोष नागरिकों की जान चली गई, 'अल्लाह हम सबकी रक्षा करे, हमला करने वालों को सदबुद्धि आए।'
मावरा की इस टिप्पणी को लेकर उन्हें खूब खरी-खोटी सुनाई गई थी।
फिल्म
खूब पसंद की गई थी हर्षवर्धन और मावरा की जोड़ी
बता दें कि हर्षवर्धन और मावरा की जोड़ी 'सनम तेरी कसम' में खूब पसंद की गई थी।
दोनों की ऑनस्क्रीन केमिस्ट्री से हर किसी का दिल पसीज गया था। 2016 में रिलीज हुई फिल्म 2025 में री-रिलीज हुई थी और इसने बॉक्स ऑफिस पर करीब 53.1 करोड़ रुपये की कमाई की थी।
दर्शकों ने फिल्म के दूसरे भाग 'सनम तेरी कसम 2' की मांग की है। इसका पहला भाग ZEE5, यूट्यूब और अमेजन प्राइम वीडियो पर देखा जा सकता है।