फैन्स ने सिद्धू के इन गानों में निकाला उनकी मौत का कनेक्शन
पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला की मौत से फैन्स स्तब्ध हैं। सिद्धू की 29 मई को गोली मारकर हत्या कर दी गई। सिद्धू की हत्या से इंडस्ट्री में शोक की लहर है। वहीं पंजाब और देश की राजनीति हत्या को लेकर गरमाई हुई है। फैन्स सिद्धू के पुराने गानों पर जाकर अपना दुख व्यक्त कर रहे हैं। ऐसे में फैन्स को उनके गानों और उनकी मौत के बीच एक अजीब संयोग देखने को मिला है। आइए जानें।
गाने में कही जवानी में मौत की बात
सिद्धू के अंतिम गाने 'द लास्ट राइड' के बोल उनकी मौत से अजीबोगरीब तरीके से मेल खाते हैं। 15 मई को सिद्धू का गाना 'द लास्ट राइड' रिलीज हुआ था। गाने में सिद्धू कहते हुए दिख रहे हैं कि कम उम्र में ही सब कुछ हासिल कर लिया है। ऐसे में जवानी में ही उनका जनाजा भी निकलेगा। हैरानी की बात यह है कि इसके दो हफ्ते बाद ही सिद्धू ने दुनिया को अलविदा कह दिया।
'द लास्ट राइड' के ऐल्बम कवर पर थी शूट की गई एक कार की तस्वीर
सिद्धू ने अपने गाने 'द लास्ट राइड' के ऐल्बम कवर को इंस्टाग्राम पर शेयर किया था। हैरानी की बात है कि इस कवर पर एक कार थी, जिसमें 1996 में अमेरिकी रैपर टूपाक शैकूर की गोली मारकर हत्या की गई थी।
इस पुराने गाने से मेल खाती है मौत की तारीख
इसी तरह फैन्स को सिद्धू के एक और गाने और उनकी मौत के बीच कनेक्शन दिखा है। '295' सिद्धू का एक लोकप्रिय गाना है। गाने के बोल कह रहे हैं कि यहां कॉन्ट्रोवर्सी करने के रेट मिलते हैं, सच बोलने पर '295' मिलता है और तरक्की करने पर नफरत मिलती है। फैन्स इस बात से हैरान हैं कि सिद्धू की मौत की तारीख '29/5' है और '295' उनके सबसे लोकप्रिय गानों में से एक है।
न्यूजबाइट्स प्लस
IPC की धारा 295 के तहत किसी भी समुदाय की धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने के उद्देश्य या धर्मस्थलों पर की गई तोड़फोड़ पर दो साल की जेल या जुर्माना या फिर दोनों का प्रावधान है।
अपने मासी के गांव जा रहे थे सिद्धू
हत्या से एक दिन पहले ही पंजाब सरकार ने सिद्धू की सुरक्षा हटा दी थी। कनाडा के रहने वाले गैंगस्टर गोल्डी बराड़ ने उनकी हत्या की जिम्मेदारी ली है। जिस वक्त सिद्धू की हत्या की गई, वह जीप में सवार होकर दोस्तों के साथ अपनी मासी के गांव जा रहे थे। हमलावरों ने सामने से आकर सिद्धू की जीप पर गोलियां बरसा दीं, जिसमें उनकी मौत हो गई और उनके दो दोस्त घायल हैं।
इन विवादों से रहा सिद्धू का नाता
सिद्धू अपने गानों की वजह से जितने लोकप्रिय थे, उनका विवादों से भी उतना ही नाता रहा अपने गानों में उनपर हिंसा और ड्रग्स को बढ़ाने का आरोप लगा। 2020 में उनके गाने 'पंज गोलियां' में हिंसा और बंदूक संस्कृति को बढ़ावा देने के आरोप में मामला दर्ज किया गया था। सिद्धू पर खालिस्तान के समर्थन का आरोप भी लगता रहा है। अपने एक गाने के जरिए सिद्धू ने खालिस्तानी अलगाववादी जरनैल सिंह भिंडरावाले का समर्थन किया था।