Page Loader
विक्की कौशल की 'छावा' छा गई, अब प्रशंसकों ने निर्माताओं से कर दी ये मांग
'छावा' के निर्माताओं से दर्शकों ने की ये मांग (तस्वीर: एक्स/@MaddockFilms)

विक्की कौशल की 'छावा' छा गई, अब प्रशंसकों ने निर्माताओं से कर दी ये मांग

Feb 19, 2025
08:14 pm

क्या है खबर?

अभिनेता विक्की कौशल की फिल्म 'छावा' सिनेमाघरों में धूम मचा रही है। एकओर जहां फिल्म में विक्की अपने काम से खूब वाहवाही लूट रहे हैं, वहीं बॉक्स ऑफिस पर भी यह ताबड़तोड़ कमाई कर रही है। सोशल मीडिया पर भी फिल्म ट्रेंड कर रही है। कुछ दिनों पहले इसकी बढ़ती लोकप्रियता देख सिनेमाघरों में देर रात और सुबह के शो जोड़े गए थे और अब सोशल मीडिया पर दर्शकों ने एक नई मांग कर दी है।

मांग

फिल्म को तेलुगू में रिलीज करने की मांग

'छावा' की कामयाबी के बीच प्रशंसकों ने निर्माताओं से गुजारिश की है कि वे इस फिल्म का तेलुगू वर्जन भी रिलीज करें। उनका मानना है कि इससे तेलुगू भाषी दर्शक इस फिल्म को बेहतर तरीके से समझ पाएंगे और ये ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुंच पाएगी। एक यूजर ने लिखा, तेलुगू प्रशंसक इसे अपनी भाषा में देखना चाहते हैं। फिल्म के निर्माताओं से अपील है कि इसे तेलुगू भाषा में भी रिलीज किया जाए।

पोस्ट

जानिए क्या बोले दर्शक

फिल्म के एक प्रशंसक ने लिखा, 'हम इसे अपनी भाषा में देखने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। कृपया हमारी ये इच्छा जल्दी पूरी कर दें।' एक लिखते हैं, 'छावा को तेलुगू में डब किया जाए। हम अपने इतिहास को सभी को दिखाना चाहते हैं।' एक कमेंट हैं, 'तेलुगू वर्जन तो बनता है। उम्मीद है कि हमारे इन अनुरोध पर ध्यान दिया जाएगा।' एक ने लिखा, 'छत्रपति शिवाजी महाराज की जयंती पर कृपया हमारी यह मांग स्वीकार करें।'

ट्विटर पोस्ट

यूजर का पोस्ट

फिल्म

विक्की के करियर में मील का पत्थर बन सकती है 'छावा'

'छावा' में विक्की ने छत्रपति संभाजी महाराज का किरदार निभाया है। फिल्म में अक्षय खन्ना, आशुतोष राणा और रश्मिका मंदाना के अभिनय को भी सराहा गया है। लक्ष्मण उतेकर के निर्देशन में बनी यह फिल्म वैलेंटाइन डे के (14 फरवरी) के दिन रिलीज हुई थी। यह विक्की के करियर की सबसे ज्यादा ओपनिंग लेने वाली फिल्म है और इसकी कमाई की रफ्तार देख कहा जा सकता है कि यह उनके एक्टिंग करियर में मील का पत्थर साबित हो सकती है।

खासियत

क्यों खास है ये फिल्म?

'छावा' कई मायनों में खास है। यह पहली ऐतिहासिक फिल्म है, जिसमें मराठा साम्राज्य के इतिहास को बड़ी गहराई से पर्दे पर उतारा गया है। इसमें मराठा साम्राज्य के इतिहास के बारे में काफी कुछ पता चलता है। इसके जरिए छत्रपति शिवाजी महाराज के पुत्र और महान योद्धा संभाजी महाराज के जीवन से जुड़ीं कईं दिलचस्प बातें जानने को मिलती हैं। उधर विक्की ने फिल्म में ऐसी एक्टिंग की है कि वह किसी में भी अंदर जोश भर देते हैं।