Page Loader
अक्षय कुमार के वायरल वीडियो पर प्रशंसक ने तोड़ी चुप्पी, कहा- अभिनेता ने मेरा फोन छीना 
अक्षय कुमार के वायरल वीडियो पर प्रशंसक ने तोड़ी चुप्पी

अक्षय कुमार के वायरल वीडियो पर प्रशंसक ने तोड़ी चुप्पी, कहा- अभिनेता ने मेरा फोन छीना 

Jul 22, 2025
10:10 am

क्या है खबर?

अक्षय कुमार इस वक्त लंदन में हैं। हाल ही में उनका एक वीडियो सामने आया था, जो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ। सामने आए वीडियो में अक्षय लंदन की सड़कों पर टहलते हुए नजर आए। इस दौरान एक प्रशंसक साइकिल चलाते हुए अक्षय का वीडियो रिकॉर्ड कर लेता है, जिससे अभिनेता भड़क जाते हैं। थोड़ी देर बाद वह आगे बढ़कर उस फैन का फोन छीनने की कोशिश करते हैं। अब इस वायरल वीडियो पर प्रशंसक ने प्रतिक्रिया दी है।

बयान

प्रशंसक ने किया ये खुलासा 

न्यूज18 के अनुसार, प्रशंसक ने कहा, "मैंने लंदन में अक्षय कुमार को देखा। मैं उनकी वीडियो बनाने की कोशिश की तो उन्होंने मुझे देख लिया। शायद वह उस समय व्यस्त थे। उन्होंने मेरे हाथ से फोन छीना और मेरा हाथ भी पकड़ा। बाद में उन्होंने मेरा फोन लौटा दिया और मेरे साथ तस्वीर भी खिचवाई।" उन्होंने आगे कहा, "इसके बाद अक्षय ने मुझसे माफी मांगी और बताया कि वह व्यस्त हैं। इसके बाद हम दोनों के बीच बातचीत भी हुई।"

वीडियो

अक्षय बहुत अच्छे इंसान हैं- प्रशंसक

प्रशंसक ने आगे कहा, "हमारे बीच कोई समस्या नहीं है। अक्षय सच में बहुत अच्छे इंसान हैं। वह देखने में केवल 35-40 साल के लग रहे थे। हमारे बीच बातचीत भी हुई थी।" काम के मोर्चे पर बात करें तो अक्षय पिछली बार फिल्म 'हाउसफुल 5' में नजर आए थे। आने वाले समय में अभिनेता 'जॉली LLB 3', 'हेरा फेरी 3' और 'भूत बंगला' जैसी फिल्मों के जरिए दर्शकों का मनोरंजन करते हुए नजर आएंगे।

ट्विटर पोस्ट

यहां देखिए अक्षय का वायरल वीडियो