रणबीर कपूर ही नहीं, 'फैबुलस लाइव्स वर्सेज बॉलीवुड वाइव्स' में इन सितारों ने भी किया कैमिया
क्या है खबर?
नीलम कोठारी, भावना पांडे, महीप कपूर और सीमा खान जैसे सितारों से सजी वेब सीरीज 'फैबुलस लाइव्स वर्सेज बॉलीवुड वाइव्स' आखिरकार नेटफ्लिक्स पर रिलीज हो गई है।
इस सीरीज इसलिए खास है, क्योंकि इसके जरिए नीतू कपूर की बेटी और रणबीर कपूर की बहन रिद्धिमा कपूर ने अभिनय की दुनिया में कदम रखा है।
'फैबुलस लाइव्स वर्सेज बॉलीवुड वाइव्स' में कई दिग्गज सितारों ने भी कैमियो किया है। इस सूची में रणबीर का नाम भी शामिल है।
कैमियो
सैफ अली खान की भी दिखी झलक
'फैबुलस लाइव्स वर्सेज बॉलीवुड वाइव्स' में रिद्धिमा के भाई और अभिनेता रणबीर ने मेहमान की भूमिका निभाई है। उनके कैमियो ने प्रशंसकों को चौंका दिया है।
इसके अलावा वेब सीरीज में रिद्धिमा की मां और दिग्गज अभिनेत्री नीतू कपूर भी नजर आ रही हैं। इसमें उन्होंने अपने पति और दिवंगत अभिनेता ऋषि कपूर का भी जिक्र किया है।
'फैबुलस लाइव्स वर्सेज बॉलीवुड वाइव्स' में अभिनेता सैफ अली खान की भी झलक दिखी है।
वेब सीरीज
खुशी कपूर ने भी किया कैमियो
'फैबुलस लाइव्स वर्सेज बॉलीवुड वाइव्स' के एक एपिसोड में जाह्नवी कपूर की बहन और अभिनेत्री खुशी कपूर ने भी कैमियो किया है। इसके अलावा इस सीरीज में सोशल मीडिया एक्टिविस्ट ओरी भी नजर आ रहे हैं।
'फैबुलस लाइव्स वर्सेज बॉलीवुड वाइव्स' साल 2020 में आई वेब सीरीज 'फैबुलस लाइव्स ऑफ बॉलीवुड वाइव्स' का तीसरी किस्त है। इसका दूसरा भाग 2022 में आया था।
'फैबुलस लाइव्स वर्सेज बॉलीवुड वाइव्स' का निर्माण करण जौहर ने किया है।