
क्या ईशा देओल अकेली कर रहीं बच्चियों की परवरिश? बोली- अकड़ किनारे रखने में ही भलाई
क्या है खबर?
अभिनेत्री ईशा देओल बीते साल भरत तख्तानी के साथ अपने तलाक को लेकर चर्चा में रहीं। उनके अलगाव की खबर ने सबको हैरान कर दिया था।
2024 में खुद ईशा और भरत ने एक संयुक्त बयान जारी कर अपने तलाक का ऐलान किया था। हालांकि, उन्होंने इस पर ज्यादा बात नहीं की थी।
अब अभिनेत्री ने तलाक के बाद अपने रिश्ते और दाेनों बेटियों की परवरिश पर खुलकर बात की।
आइए जानें क्या कुछ बोलीं ईशा।
बयान
बच्चों के लिए यूनिट बनकर रहना पड़ता है- ईशा
द क्विंट को दिए इंटरव्यू में ईशा ने बताया कि उनकी बेटियां ही उनके लिए सबकुछ हैं।
उन्होंने कहा, "2 लोगों के बीच का रिश्ता खत्म हो सकता है, लेकिन जब बच्चे शामिल होते हैं तो आपको अपने अहम को एक तरफ रख देना चाहिए। आखिरकार, हम इन खूबसूरत बच्चों के माता-पिता हैं। अपने फैसले से बच्चों को तकलीफ न होने दें। अपने बच्चों के लिए माता-पिता को एक यूनिट बनकर रहना होगा, इसलिए हम मिलकर बच्चे पाल रहे हैं।"
पसंद
बच्चियों के लिए लिया था करियर से ब्रेक
मां बनने के बाद अपने करियर से ब्रेक लेने पर ईशा बोलीं, "मैंने ब्रेक अपना परिवार शुरू करने के लिए लिया था। मैं 2 बार मां बनी। बतौर महिला यह मेरा चुनाव है। मैं अपने बच्चों को वो समय देना चाहती हूं और यह सही भी है। मैं हमेशा वही करना चाहती थी, जो हर लड़की चाहती है, जैसे शादी करना, घर बसाना, बच्चे करना और मैं अब भी अपने हिस्से का काम पूरे दिल से कर रही हूं।"
शादी
ईशा ने कब की थी भरत से शादी?
ईशा ने 2012 में बिजनेसमैन भरत से शादी की थी। शादी के बाद उन्हें एकाध तेलुगू फिल्म में देखा गया। ईशा पहली बार साल 2017 और दूसरी बार 2019 में मां बनी थीं।
अपनी बेटियों राध्या और मियारा के जन्म के बाद ईशा पूरा वक्त बेटियों के साथ बिता रही थीं।
पिछले साल अपनी 12 साल की शादी टूटने पर ईशा ने कहा था कि दोनों ने आपसी सहमति से एक-दूसरे से अलग होने का फैसला किया है।
आगामी फिल्म
इस फिल्म से बड़े पर्दे पर वापसी करने वाली हैं ईशा
ईशा ने अपने करियर की शुरुआत आज से 2 दशक पहले की थी। 'LOC', 'युवा', 'धूम' और 'नो एंट्री' जैसी कई फिल्में कर चुकी ईशा कुछ अरसे से शॉर्ट फिल्मों और वेब सीरीज में भी दिखाई दे रही हैं।
धर्मेंद्र और हेमा मालिनी की बेटी ईशा अब पूरे 14 साल बाद 21 मार्च को फिल्म 'तुमको मेरी कसम' से सिनेमाघरों में वापसी कर रही हैं।
विक्रम भट्ट फिल्म के निर्देशक हैं, वहीं अनुपम खेर भी इसमें अहम भूमिका में हैं।