Page Loader
ईशा देओल और भरत तख्तानी 12 साल बाद हुए अलग, बयान जारी कर की पुष्टि
ईशा देओल पति से हुईं अलग, खुद की पुष्टि

ईशा देओल और भरत तख्तानी 12 साल बाद हुए अलग, बयान जारी कर की पुष्टि

Feb 06, 2024
05:38 pm

क्या है खबर?

पिछले काफी समय से अभिनेत्री ईशा देओल और उनके पति भरत तख्तानी के बीच मतभेद की खबरें सामने आ रही थीं। खबरें यहां तक थीं कि दोनों की शादी खतरे में है और उनका रिश्ता तलाक की कगार पर पहुंच चुका है। अब आखिरकार ईशा और भरत दोनों ने ही एक संयुक्त बयान जारी कर अपने अलगाव की खबर पर मोहर लगा दी है। उनके 12 साल के रिश्ते का अंत हो गया है।

बयान

बयान में क्या कहा?

दिल्ली टाइम्स द्वारा साझा किए गए पोस्ट में बताया गया है कि ईशा और भरत ने संयुक्त बयान जारी किया है। दोनों ने अपने बयान में कहा, "हमने आपसी सहमति से अलग होने का फैसला किया है। हमारे जीवन में इस बदलाव में हमारे बच्चों का सर्वोत्तम हित और कल्याण हमारे लिए सबसे महत्वपूर्ण है और रहेगा। हम इस बात की सराहना करेंगे कि हमारी निजता का सम्मान किया गया है।"

शादी

2012 में ईशा ने रचाई थी शादी

ईशा ने 2012 में बिजनेसमैन भरत से शादी की थी। शादी के बाद उन्हें एकाध तेलुगु फिल्म में देखा गया। ईशा पहली बार साल 2017 और दूसरी बार 2019 में मां बनी थीं। अपनी बेटियों राध्या और मियारा के जन्म के बाद ईशा पूरा वक्त बेटियों के साथ बिता रही थीं। बच्चियों की देखभाल के लिए वह फिल्मों से दूर रहीं। हालांकि, अब वह वापसी को तैयार हैं। कुछ समय पहले उन्होंने 'धूम 4' से जुड़ने की इच्छा जताई थी।

प्रेम कहानी

टिश्यू पेपर से शुरू हुई थी ईशा-भरत की लव स्टोरी

ईशा-भरत की लव स्टोरी किसी फिल्मी कहानी से कम नहीं थी। ईशा ने अपने एक इंटरव्यू के दौरान बताया था, "मैं जमनाबाई नर्सी स्कूल में पढ़ती थी और भरत ब्रांदा में स्थित लर्नर एकेडमी में पढ़ते थे। हम इंटर स्कूल कॉम्पिटिशन में मिले थे, जो हमारे स्कूल ने होस्ट किया था।" ईशा ने बताया था कि उन्होंने भरत को अपना अपना नंबर एक टिश्यू पेपर पर लिखकर दिया था। उस समय उनके दांताें पर ब्रेसेस लगे थे।

पिछली फिल्म

पिछली बार फिल्म 'एक दुआ' में नजर आई थीं ईशा

2002 में ईशा ने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत की थी। 'कोई मेरे दिल से पूछे' उनकी पहली फिल्म थी। इस फिल्म के लिए उन्हें फिल्मफेयर अवॉर्ड भी मिला था। इसके बाद उन्होंने 'ना तुम जानो ना हम', 'क्या दिल ने कहा', 'कुछ तो है', 'LOC कारगिल', 'युवा' और 'धूम' जैसी कई फिल्मों में काम किया था। हालांकि, ईशा बॉलीवुड में अपना एक खास मुकाम हासिल नहीं कर पाईं। 2021 में उन्हें शॉर्ट फिल्म 'एक दुआ' में देखा गया था।