
इमरान हाशमी की 'ग्राउंड जीरो' का पहले ही दिन हाल-बेहाल, उनकी सुपरफ्लॉप 'सेल्फी' भी इससे आगे
क्या है खबर?
इमरान हाशमी को पिछली बार सलमान खान के साथ फिल्म 'टाइगर 3' में देखा गया था, जो साल 2023 में रिलीज हुई थी। हालांकि, इस फिल्म ने बाॅक्स ऑफिस पर कुछ कमाल नहीं दिखाया।
अब फिल्म 'ग्राउंड जीरो' के साथ इमरान ने बड़े पर्दे पर वापसी की है, जिसका पूरा दारोमदार उन्हीं पर है।
हालांकि, बॉक्स ऑफिस पर पहले दिन उनकी इस फिल्म की शुरुआत बहुत सुस्त रही।
आइए इसके साथ-साथ 'फुले' और 'केसरी 2' का हाल भी जान लें।
शुरुआत
पहले दिन महज 1 करोड़ कमा सकी फिल्म
बॉक्स ऑफिस ट्रैकर सैकनिल्क के मुताबिक, 'ग्राउंड जीरो' ने रिलीज के पहले दिन 1 करोड़ का कारोबार किया है।
ट्रेड पंडितों की मानें तो फिल्म का वीकेंड भी निराशाजनक ही रहने वाला है और इसके पहले वीकेंड पर 5-6 करोड़ रुपये के बीच में ही कमाई करने की उम्मीद है।
इमरान की यह फिल्म उनकी सुपरफ्लॉप फिल्म 'सेल्फी' की ओपनिंग को पछाड़ने में भी नाकाम रही।
'सेल्फी' ने रिलीज के पहले दिन 2.55 करोड़ रुपये की कमाई की थी।
कहानी
'ग्राउंड जीरो' की कहानी
'ग्राउंड जीरो' के निर्देशक तेजस प्रभा विजय देओस्कर हैं। फरहान अख्तर के प्रोडक्शन हाउस के बैनर तले बनी यह फिल्म वास्तविक घटनाओं पर आधारित है, जो BSF अधिकारी नरेंद्र नाथ धर दुबे की कहानी के इर्द-गिर्द घूमती है, जिन्होंने साल 2003 में उस ऑपरेशन का नेतृत्व किया था, जिसमें आतंकवादी राणा ताहिर नदीम मारा गया था, जिसे गाजी बाबा के नाम से जाना जाता है।
50 करोड़ रुपये के बजट में बनी इस फिल्म में साईं ताम्हणकर भी हैं।
फुले
'फुले' हुई फुस्स
उधर 'फुले' भी सिनेमाघरों में 25 अप्रैल को रिलीज हुई। यह फिल्म काफी विवादों में रहीं, लेकिन विवाद का फायदा भी इसे नहीं मिला और पहले ही दिन बॉक्स ऑफिस पर ढेर हो गई है।
30 करोड़ रुपये के बजट में बनी इस फिल्म ने अपनी रिलीज के पहले दिन केवल 21 लाख रुपये कमाए हैं।
राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता अनंत महादेवन ने इस फिल्म का निर्देशन किया है। प्रतीक गांधी और पत्रलेखा ने फिल्म मे मुख्य भूमिका निभाई है।
केसरी 2
'केसरी 2' 50 करोड़ के पार
करण सिंह त्यागी के निर्देशन में बनी अक्षय कुमार की 'केसरी चैप्टर 2' ने सिनेमाघरों में अपना एक हफ्ता पूरा कर लिया है। इस फिल्म ने आते ही दर्शकों के दिलों में जगह बना ली। समीक्षकों से भी इसे बेहतरीन प्रतिक्रिया मिली।
सैकनिल्क के मुताबिक फिल्म के 8वें दिन फिल्म की कमाई में तेजी आई है। इसने 4.15 करोड़ का कारोबार किया है। इसी के साथ 'केसरी 2' की 8 दिनो की कुल कमाई 50.25 करोड़ रुपये हो गई है।