
'ग्राउंड जीरो' रिलीज के कुछ ही घंटों बाद ऑनलाइन लीक, HD प्रिंट में उपलब्ध
क्या है खबर?
बॉलीवुड के जान-माने अभिनेता इमरान हाशमी मौजूदा वक्त में फिल्म 'ग्राउंड जीरो' को लेकर चर्चा में बने हुए हैं।
उनकी यह फिल्म आज यानी 25 अप्रैल को सिनेमाघरों का दरवाजा खटखटा चुकी है।
कश्मीर मुद्दे पर बनी इस फिल्म को समीक्षकों की तरफ से हरी झंडी मिली है, वहीं दर्शक भी इमरान की अदाकारी की तारीफ कर रहे हैं।
अब जो खबर आ रही है, उससे इमरान के साथ-साथ निर्माताओं को बड़ा झटका लगने वाला है।
ऑनलाइन लीक
इन साइटों पर उपलब्ध
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, 'ग्राउंड जीरो' रिलीज के कुछ ही घंटों बाद ऑनलाइन लीक हो गई है।
यह फिल्म टेलीग्राम, फिल्मीजिला, तमिलरॉकर्स और मूवीरुलज जैसी कई साइटों पर उपलब्ध है, जहां से लोग इस फिल्म को मुफ्त में HD प्रिंट में डाउनलोड कर रहे हैं।
अब दर्शक सिनेमाघरों में जाकर टिकट खरीदने के बजाय घर बैठे ही इस फिल्म को मुफ्त में देख रहे हैं, जिससे फिल्म की कमाई पर नकारात्मक असर पड़ने की आशंका जताई जा रही है।
ग्राउंड जीरो
फिल्म में नजर आ रहे ये कलाकार
'ग्राउंड जीरो' की कहानी सच्ची घटना पर आधारित है। इसमें सीमा सुरक्षा बल (BSF) के पिछले 50 वर्षों में सबसे बेहतरीन ऑपरेशन में से एक को दिखाया गया है।
फिल्म में इमरान डिप्टी कमांडेंट नरेंद्र नाथ दुबे की भूमिका में नजर आ रहे हैं। उनकी अदाकारी की जमकर प्रशंसा हो रही है।
इमरान के अलावा साई ताम्हणकर, जोया हुसैन, मुकेश तिवारी, दीपक परमेश, ललित प्रभाकर, रॉकी रैना और राहुल वोहरा जैसे सितारे भी इस फिल्म का हिस्सा हैं।