Page Loader
करण जौहर की OTT सीरीज में नजर आ सकते हैं इमरान हाशमी
करण जौहर की सीरीज में नजर आएंगे इमरान

करण जौहर की OTT सीरीज में नजर आ सकते हैं इमरान हाशमी

Sep 05, 2022
06:09 pm

क्या है खबर?

एक से बढ़कर एक कई बड़ी फिल्मों में अभिनेता इमरान हाशमी नजर आने वाले हैं। उनका कार्यक्रम काफी व्यस्त रहता है। अब उनके खाते से फिल्ममेकर करण जौहर का एक प्रोजेक्ट जुड़ गया है। खबरों की मानें तो वह करण की वेब सीरीज में अभिनय करते नजर आएंगे। यह एक सस्पेंस ड्रामा सीरीज है, जो OTT प्लेटफॉर्म पर दस्तक देगी। इस प्रोजेक्ट का निर्देशन मिहिर देसाई और अर्चित कुमार करेंगे।

रिपोर्ट

अगले साल डिज्नी+ हॉटस्टार पर रिलीज होगी सीरीज

मिड-डे की एक रिपोर्ट के अनुसार, करण और इमरान ने एक सीरीज के लिए हाथ मिलाया है। इस साल के अंत में सीरीज की शूटिंग शुरू हो सकती है। खबरों की मानें तो इमरान की यह सीरीज अगले साल के अंत में डिज्नी+ हॉटस्टार पर रिलीज होगी। इस शो में इमरान एक बिजनेस टाइकून की भूमिका निभा रहे हैं। फिलहाल इस सीरीज का शीर्षक निर्धारित नहीं किया गया है।

करण-इमरान

तीसरी बार साथ काम कर रहे हैं करण और इमरान

रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस प्रोजेक्ट का प्री-प्रोडक्शन अगले महीने शुरू होगा। अभी शो के बाकी कलाकारों का नाम सामने नहीं आया है। इस प्रोजेक्ट के लिए करण और इमरान तीसरी बार साथ काम कर रहे हैं। इमरान करण के प्रोडक्शन की फिल्म 'सेल्फी' में दिखाई देंगे। यह फिल्म अगले साल दर्शकों के बीच आएगी। धर्मा प्रोडक्शंस के साथ इमरान की पहली फिल्म 'उंगली' (2014) थी, जिसमें कंगना रनौत मुख्य भूमिका में थीं।

वर्कफ्रंट

इमरान के खाते से जुड़ी हैं ये फिल्में

इमरान की हालिया रिलीज हुई फिल्में अपना जादू नहीं बिखेर पाई हैं। इमरान के वर्कफ्रंट की बात करें तो वह सलमान खान की 'टाइगर 3' में अपनी उपस्थिति दर्ज कराएंगे। फिल्म में फिर सलमान के साथ अभिनेत्री कैटरीना कैफ दिखाई देंगी। इस फिल्म का निर्देशन शांतनु बागची कर रही हैं। हाल में फरहान अख्तर की एक फिल्म के साथ उनका नाम जुड़ा है। इस फिल्म में इमरान सैनिक की भूमिका अदा करेंगे।

जानकारी

न्यूजबाइट्स प्लस

कई हिट फिल्मों में काम कर चुके इमरान की OTT डेब्यू फीकी रही है। नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई उनकी वेब सीरीज 'बार्ड ऑफ ब्लड' को लोगों ने खारिज कर दिया था। यह सीरीज 2019 में आई थी।

आगामी फिल्में

इन फिल्मों को लेकर चर्चा में हैं करण जौहर

करण की धर्मा प्रोडक्शंस के बैनर तले कई बड़ी फिल्में आने वाली हैं। इस समय करण की सबसे चर्चित फिल्म 'ब्रह्मास्त्र' है। फिल्म में रणबीर कपूर और आलिया भट्ट की जोड़ी दिखाई देगी। इसका निर्देशन अयान मुखर्जी ने किया है। करण ने हाल ही में आलिया और रणवीर सिंह स्टारर फिल्म 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' की शूटिंग खत्म की है। 'गोविंदा नाम मेरा' भी करण के खाते से जुड़ी है।