सलमान खान की 'टाइगर 3' में खलनायक की भूमिका निभा सकते हैं इमरान हाशमी
सलमान खान अभिनीत फिल्म 'टाइगर 3' को लेकर काफी समय से चर्चा हो रही है। अब खबर आ रही है कि इस फिल्म में खलनायक की भूमिका में इमरान हाशमी नजर आ सकते हैं। पिछले काफी समय से इस फिल्म के निर्माताओं को एक खलनायक की तलाश थी। हाशमी अपनी बहुमुखी प्रतिभा के लिए जाने जाते हैं, जो हर एक किरदार को सलीके से निभाते हैं। पहले भी वह 'मर्डर' और 'गैंगस्टर' जैसी फिल्मों में चुनौतीपूर्ण भूमिकाएं निभा चुके हैं।
मार्च में शुरू हो सकती है 'टाइगर 3' की शूटिंग
फिल्म के निर्देशक मनीष शर्मा 'टाइगर 3' की शूटिंग मार्च से शुरू कर सकते हैं। सलमान ने शूटिंग से संबंधित संभावित तारीखों के बारे में निर्देशक को अवगत करा दिया है। इस फिल्म की यूनिट मुंबई में सलमान के साथ कुछ महत्वपूर्ण दृश्यों को फिल्माएगी। सलमान इस फिल्म में एक रॉ (RAW) एजेंट अविनाश सिंह राठौर की भूमिका निभाएंगे। वहीं, इसमें कटरीना कैफ मुख्य भूमिका में दिख सकती हैं। फिल्म की शूटिंग जल्द ही दुबई में शुरू हो सकती है।
'एक था टाइगर' का तीसरा भाग लेकर आ रही है फ्रेंचाइजी
'टाइगर' फ्रेंचाइजी की बात करें तो फिल्म 'एक था टाइगर' इसका पहला भाग था, जो 2012 में कबीर खान के निर्देशन में रिलीज हुआ था। फिल्म को दर्शकों ने काफी सराहा था और इसे बॉक्स ऑफिस पर बिजनेस के मामले में भी काफी सफलता मिली थी। इसकी फिल्म सीक्वल 'टाइगर जिंदा है' 2017 में देशभर में रिलीज की गई थी। अली अब्बास जफर की इस फिल्म में कटरीना कैफ सलमान खान के साथ मुख्य भूमिका में दिखी थीं।
सलमान की 'टाइगर 3' से होगी शाहरुख के 'पठान' की टक्कर
ऐसी चर्चा है कि फिल्म 'टाइगर 3' वहीं से शुरू होगी, जहां शाहरुख की 'पठान' खत्म होगी। सलमान और शाहरुख की इन दोनों फिल्मों में टक्कर होगी, क्योंकि ये दोनों एक्शन फिल्में हैं। इन दोनों फिल्मों में भरपूर एक्शन होगा। खबरों की मानें तो शाहरुख की फिल्म के क्लाइमेक्स में सलमान खान का कैमियो भी होगा। फिल्म 'पठान' का निर्देशन सिद्धार्थ आनंद ने किया है। यह शाहरुख की एक बड़ी फिल्म होगी, जिसका फैंस इंतजार कर रहे हैं।
इन फिल्मों में भी नजर आएंगे सलमान और इमरान
इस साल सलमान खान अपनी कई फिल्मों की शूटिंग में व्यस्त हैं। फिल्म 'कभी ईद कभी दीवाली' में सलमान अभिनय करते दिखेंगे। इसके अलावा वह हॉरर कॉमेडी 'फोन भूत' में कटरीना कैफ के साथ नजर आएंगे। इसमें अभिनेता ईशान खट्टर और सिद्धांत चतुर्वेदी भी दिखेंगे। इमरान हाशमी की बात करें, तो वह संजय गुप्ता के निर्देशन में बनने वाली फिल्म 'मुंबई सागा' में नजर आ सकते हैं। इसके अलावा वह 'चेहरे' और 'फादर्स डे' जैसी फिल्मों में भी दिखेंगे।