LOADING...
अभिनेता सलमान खान मार्च में फिल्म 'टाइगर 3' की शूटिंग करेंगे शुरू

अभिनेता सलमान खान मार्च में फिल्म 'टाइगर 3' की शूटिंग करेंगे शुरू

Jan 29, 2021
07:38 pm

क्या है खबर?

कोरोना वायरस महामारी के बावजूद सुपरस्टार सलमान खान अपने प्रोजेक्ट को लेकर काफी व्यस्त रहते हैं। हाल ही में फिल्म 'राधे: यॉर मोस्ट वॉन्टेड भाई' की शूटिंग पूरी करने के बाद वह फरवरी में अपनी फिल्म 'अंतिम' की शूटिंग करने की योजना बना रहे हैं। इसके बाद वह 'एक था टाइगर' का तीसरा भाग 'टाइगर 3' की शूटिंग मार्च में शुरू करेंगे। रिपोर्ट के मुताबिक, सलमान अपनी बहुप्रतीक्षित एक्शन फिल्म पर काम शुरू करने के लिए जल्द दुबई जाएंगे।

शूटिंग

अभी 'अंतिम: द फाइनल ट्रूथ' की शूटिंग में व्यस्त हैं सलमान

उम्मीद की जा रही है कि सलमान अपनी फिल्म 'अंतिम' की शूटिंग जल्द पूरी कर लेंगे। इस फिल्म का निर्देशन महेश मांजरेकर द्वारा किया जा रहा है। सलमान के बहनोई आयुष शर्मा भी इस फिल्म का हिस्सा हैं। रिपोर्ट के मुताबिक, यह मराठी फिल्म 'मुलशी पैटर्न' का रीमेक है और इसमें सलमान एक पुलिस वाले की भूमिका में दिखेंगे। इसके अलावा ललित बुटानी की फिल्म 'क्वाथा' में सलमान नजर आएंगे। इसमें अभिनेत्री कटरीना कैफ की बहन इसाबेल भी दिखेंगी।

जानकारी

'एक था टाइगर' का तीसरा भाग 'टाइगर 3' लेकर आ रही है फ्रेंचाइजी

'टाइगर' फ्रेंचाइजी की बात करें तो फिल्म 'एक था टाइगर' इसका पहला भाग था, जो 2012 में कबीर खान के निर्देशन में रिलीज हुआ था। फिल्म को दर्शकों ने काफी सराहा था और इसे बॉक्स ऑफिस पर बिजनेस के मामले में भी काफी सफलता मिली थी। इसकी फिल्म सीक्वल 'टाइगर जिंदा है' 2017 में देशभर में रिलीज की गई थी। इस फिल्म में कटरीना कैफ सलमान खान के साथ मुख्य भूमिका में दिखी थीं।

Advertisement

बयान

दुबई में शुरू हो सकती है 'टाइगर 3' की शूटिंग

एक सूत्र ने मिड-डे को बताया, "सलमान ने निर्देशक मनीष शर्मा को 'टाइगर 3' की शूटिंग मार्च से शुरू करने के लिए संभावित तारीखों के बारे में बता दिया है। इस फिल्म की यूनिट मुंबई में सुपरस्टार के साथ कुछ महत्वपूर्ण दृश्यों को फिल्माएगी। सलमान इस फिल्म में एक रॉ (RAW) एजेंट अविनाश सिंह राठौर की भूमिका निभाएंगे।" सूत्रों की मुताबिक, इस फिल्म की शूटिंग जल्द ही दुबई में शुरू हो सकती है।

Advertisement

वर्कफ्रंट

इन फिल्मों में नजर आएंगे सलमान

सलमान की अधिकांश फिल्में ईद को रिलीज की जाती हैं, जो बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त बिजनेस करती हैं। सलमान की फिल्म 'राधे: यॉर मोस्ट वॉन्टेड भाई' भी इस साल ईद के मौके पर रिलीज हो सकती है। कोरोना के कारण इस फिल्म की शूटिंग बाधित हुई थी। इसके अलावा फिल्म 'कभी ईद कभी दीवाली' में भी सलमान दिखेंगे। सलमान के साथ उनकी हॉरर कॉमेडी 'फोन भूत' में कटरीना कैफ नजर आएंगी। इसमें अभिनेता ईशान खट्टर और सिद्धांत चतुर्वेदी भी दिखेंगे।

Advertisement