LOADING...
इमरान हाशमी की नई फिल्म 'गनमास्टर G9' का ऐलान, आदित्य दत्त से फिर मिलाया हाथ 
इमरान हाशमी की नई फिल्म 'गनमास्टर G9' का ऐलान (तस्वीर: इंस्टाग्राम/@therealemraan)

इमरान हाशमी की नई फिल्म 'गनमास्टर G9' का ऐलान, आदित्य दत्त से फिर मिलाया हाथ 

Jul 09, 2025
12:43 pm

क्या है खबर?

अभिनेता इमरान हाशमी पिछली बार फिल्म 'ग्राउंड जीरो' में नजर आए थे, जिसमें उनके काम को काफी सराहा गया। आने वाले समय में इमरान एक से बढ़कर एक फिल्मों में नजर आएंगे और अब अभिनेता ने अपनी नई फिल्म का ऐलान कर दिया है, जिसका नाम 'गनमास्टर G9' है। इस फिल्म के निर्देशन की कमान आदित्य दत्त ने संभाली है। 'आशिक बनाया आपने' और 'दिल दिया है' के बाद 'गनमास्टर G9' इमरान और आदित्य के बीच तीसरा सहयोग है।

नई फिल्म

फिल्म में नजर आएंगे ये कलाकार 

'गनमास्टर G9' में इमरान के अलावा जेनेलिया डिसूजा, अपारशक्ति खुराना और अभिषेक सिंह जैसे कलाकार भी नजर आएंगे। दीपक मुकुट इस फिल्म के निर्माता हैं। यह फिल्म 2026 में सिनेमाघरों में रिलीज होगी। फिलहाल फिल्म की रिलीज तारीख सामने नहीं आई है। जाने-माने संगीतकार हिमेश रेशमिया इस फिल्म का संगीत तैयार कर रहे हैं। 'गनमास्टर G9' की शूटिंग मानसून के बाद मुंबई में शुरू होगी। बाद में फिल्म का एक शेड्यूल उत्तराखंड में शूट होगा।

ट्विटर पोस्ट

घोषणा वीडियो आया सामने