Page Loader
'टाइगर 3': इमरान हाशमी की फिल्म से पहली झलक आई सामने, होगी सलमान से भिड़ंत
'टाइगर 3' से इमरान हाशमी की पहली झलक आई समाने (तस्वीर: एक्स/@yrf)

'टाइगर 3': इमरान हाशमी की फिल्म से पहली झलक आई सामने, होगी सलमान से भिड़ंत

Oct 17, 2023
12:00 pm

क्या है खबर?

सलमान खान, कैटरीना कैफ और इमरान हाशमी अभिनीत फिल्म 'टाइगर 3' का ट्रेलर बीते दिन (16 अक्टूबर) सामने आ चुका है, जिसे सोशल मीडिया पर काफी पसंद किया जा रहा है। ट्रेलर सस्पेंस, एक्शन और ड्रामा से भरपूर है। ट्रेलर के बाद अब निर्माताओं ने 'टाइगर 3' से इमरान का फर्स्ट लुक जारी कर दिया है, जिसमें वह हाथों में बंदूक ताने नजर आ रहे हैं। इमरान और सलमान के बीच भिड़ंत देखने के लिए दर्शक काफी उत्साहित हैं।

पहला लुक 

ऐसी दुश्मनी में मजा ही कुछ और है- सलमान

यशराज फिल्म्स ने अपने आधिकारिक एक्स हैंडल पर 'टाइगर 3' से इमरान की पहली झलक जारी की है। उन्होंने लिखा, 'ऐसा एंटी-हीरो जैसा पहले कभी नहीं था। इमरान उर्फ आतिश किसी भी कीमत पर टाइगर और जोया को मारना चाहता है।' सलमान ने भी इमरान का लुक साझा किया है और लिखा, 'आतिश उर्फ इमरान हाशमी करेगा आतिशबाजी। ऐसी दुश्मनी में मजा ही कुछ और है।' 'टाइगर 3' दिवाली (12 नवंबर) के मौके पर रिलीज होगी।

ट्विटर पोस्ट

यहां देखिए पोस्टर