Page Loader
'टाइगर 3': पर्दे पर लौटी सलमान और कैटरीना की जोड़ी, जानिए उनकी पिछली फिल्मों का हाल 
सलमान खान और कैटरीना कैफ की फिल्में

'टाइगर 3': पर्दे पर लौटी सलमान और कैटरीना की जोड़ी, जानिए उनकी पिछली फिल्मों का हाल 

लेखन मेघा
Oct 16, 2023
02:01 pm

क्या है खबर?

सलमान खान की फिल्म 'टाइगर 3' का ट्रेलर जारी हो गया है, जिसमें अभिनेता जबरदस्त एक्शन अवतार में नजर आ रहे हैं तो कैटरीना कैफ भी कमाल की लग रही हैं। मनीष शर्मा की फिल्म से सलमान और कैटरीना की जोड़ी की वापसी के लिए प्रशंसक भी काफी उत्सुक थे। हालांकि, दोनों इससे पहले भी कई बार पर्दे पर साथ में नजर आए हैं और धमाल मचाने में कामयाब रहे हैं। आइए उनकी फिल्मों के प्रदर्शन पर नजर डालते हैं।

#1

'मैंने प्यार क्यों किया'

सलमान और कैटरीना पहली बार 2005 में डेविड धवन की फिल्म 'मैंने प्यार क्यों किया' में नजर आए थे। फिल्म में सलमान ने समीर का किरदार निभाया था, जिसे कैटरीना से प्यार हो जाता है। हालांकि, हालात ऐसे होते हैं कि उसे सुष्मिता सेन के साथ अपनी झूठी शादी की बात कहनी पड़ती है। फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 25.69 करोड़ रुपये कमाए थे और यह व्यावसायिक रूप से सफल रही थी। यह अमेजन प्राइम वीडियो पर मौजूद है।

#2

'पार्टनर'

2007 में सलमान और कैटरीना फिल्म 'पार्टनर' के लिए दूसरी बार साथ आए, लेकिन इसमें दोनों की जोड़ी दूसरे सितारों के साथ बनी थी। कैटरीना, गोविंदा के साथ नजर आईं तो सलमान के साथ लारा दत्ता दिखी थीं। इसमें सलमान का किरदार लव गुरु का था, जो सबकी जोड़ियां बनवाता है। इस फिल्म को भी लोगों ने बेशुमार प्यार दिया था और यह 60.09 करोड़ रुपये कमाने के साथ हिट साबित हुई थी। यह फिल्म ZEE5 पर मौजूद है।

#3

'युवराज'

2008 में सलमान और कैटरीना ने तीसरी बार फिल्म 'युवराज' के लिए हाथ मिलाया। इस फिल्म का निर्देशन सुभाष घई ने किया था और इसमें अनिल कपूर, जायद खान और मिथुन चक्रवर्ती नजर आए थे। इस फिल्म के गानों को लोगों ने खूब पसंद किया, लेकिन इसकी कहानी उन्हें रास नहीं आई। ऐसे में यह फिल्म 16.89 करोड़ के कारोबार के साथ बॉक्स ऑफिस पर औंधे मुंह गिरी थी। इस फिल्म को ZEE5 पर देखा जा सकता है।

जानकारी

इन फिल्मों में किया कैमियो

अतुल अग्निहोत्री के निर्देशन में बनी फिल्म 'हैल्लो' 2008 में आई थी, जिसमें सलमान और कैटरीना ने कैमियो किया था। इसके अलावा 2009 में रिलीज हुई रणबीर कपूर के साथ कैटरीना की फिल्म 'अजब प्रेम की गजब कहानी' में सलमान का कैमियो था।

#4

'एक था टाइगर'

2012 में जब सलमान और कैटरीना चौथी बार पर्दे पर साथ नजर आए तो उन्होंने कमाल कर दिया। कबीर खान के निर्देशन में बनी इस एक्शन से भरपूर फिल्म 'एक था टाइगर' ने 198.78 करोड़ रुपये की कमाई कर बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा दिया। 2017 में फिल्म का दूसरा भाग 'टाइगर जिंदा है' रिलीज हुआ। ये भी 339.16 करोड़ रुपये की कमाई के साथ ब्लॉकबस्टर साबित हुआ था। ये दोनों ही फिल्में अमेजन प्राइम वीडियो पर मौजूद हैं।

रिलीज

इस दिन आएगी टाइगर 3

'टाइगर' फ्रैंचाइजी की 2 सफल फिल्मों के बाद अब 12 नवंबर यानी दिवाली के मौके पर 'टाइगर 3' रिलीज होने वाली है। यशराज फिल्म्स के स्पाई यूनिवर्स में शामिल इस फिल्म में इमरान हाशमी, रिद्धि डोगरा और विशाल जेठवा भी नजर आएंगे।

#5

'भारत'

अली अब्बास जफर की फिल्म 'भारत' में सलमान और कैटरीना की जोड़ी आखिरी बार साथ में नजर आई थी। यह फिल्म दक्षिण कोरियाई फिल्म 'एन ओड टू माई फादर' की कहानी पर आधारित थी। यह फिल्म भारत नाम के एक साधारण व्यक्ति की कहानी बताती है, जिसके किरदार में सलमान नजर आए थे। फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 211.07 करोड़ रुपये कमाए थे और यह सफल साबित हुई थी। इस फिल्म को अमेजन प्राइम वीडियो पर देखा जा सकता है।

जानकारी

न्यूजबाइट्स प्लस

कैटरीना ने यूं तो बॉलीवुड में फिल्म 'बूम' से शुरुआत की थी, लेकिन यह बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह पस्त हो गई थी। ऐसे में कहा जाता है कि फिल्म 'मैंने प्यार क्यों किया' के साथ सलमान ने ही कैटरीना की नई शुरुआत कराई थी।

पोल

आपको क्या लगता है 'टाइगर 3' इस साल आई फिल्मों के बॉक्स ऑफिस रिकॉर्ड को तोड़ पाएगी?