इमरान अभिनीत 'इजरा' की हिन्दी रीमेक के डिजिटल अधिकार 36 करोड़ रुपये में बिके
क्या है खबर?
इमरान हाशमी हाल में रिलीज हुई फिल्म 'चेहरे' को लेकर सुर्खियों में हैं। अमिताभ बच्चन अभिनीत इस फिल्म में इमरान के अभिनय को सराहा गया है।
वह काफी समय से मलयालम की सुपरहिट फिल्म 'इजरा' की हिन्दी रीमेक को लेकर लाइम लाइट में रहे हैं।
अब जानकारी सामने आ रही है कि फिल्म की डिजिटल रिलीज के लिए एक OTT प्लेटफॉर्म ने इसके अधिकार 36 करोड़ रुपये में खरीद लिए हैं।
जानने के लिए पढ़िए पूरी खबर।
रिपोर्ट
सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली थी फिल्म
टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट में दावा किया गया है कि 'इजरा' की हिन्दी रीमेक के डिजिटल अधिकार एक OTT प्लेटफॉर्म ने 36 करोड़ रुपये में हासिल कर लिए हैं।
बताया जा रहा है कि इमरान की इस फिल्म का शीर्षक 'Dybbuk' रखा गया है।
कहा जा रहा है कि निर्माता इस फिल्म को सिनेमाघरों में रिलीज करने वाले थे। वर्तमान में महामारी के हालातों को देखते हुए मेकर्स ने डिजिटल रिलीज का रास्ता चुना है।
जानकारी
इसी साल रिलीज हो सकती है फिल्म
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, मेकर्स को लगता है कि थिएटर में रिलीज करने के बाद फिल्म उतनी रिकवरी नहीं कर पाएगी। निर्माता इस साल फिल्म को रिलीज करने की योजना बना रहे हैं।
इमरान ने 2019 में मॉरीशस में इस फिल्म की शूटिंग शुरू की थी। खबरों की मानें तो फिल्म में इमरान के अलावा निकिता दत्ता, दर्शन बानिक, मानव कौल और विपिन शर्मा नजर आएंगे।
यह एक हॉरर शैली की फिल्म है।
ऑरिजनल फिल्म
ऐसी है ऑरिजनल फिल्म 'इजरा'
ऑरिजनल फिल्म 'इजरा' की बात करें तो यह एक सुपरनैचुरल हॉरर फिल्म है, जिसका निर्देशन साउथ डायरेक्टर जया कृष्णन ने किया था।
इस फिल्म में पृथ्वीराज सुकुमारन और प्रिया आनंद ने मुख्य भूमिकाएं निभाई थीं। फिल्म एक एंटीक बॉक्स के इर्दगिर्द घूमती है, जिसे प्रिया ने एक डीलर से खरीदा था।
इसके बाद प्रिया और रंजन को इसमें सुपरनैचुरल गतिविधियों का अनुभव होने लगता है। अब देखना है कि हिन्दी में यह फिल्म कैसा प्रभाव छोड़ती है।
वर्कफ्रंट
इन फिल्मों में भी नजर आएंगे इमरान
इमरान संजय गुप्ता के निर्देशन वाली हाल में रिलीज हुई फिल्म 'मुंबई सागा' में नजर आए हैं। इस फिल्म में उनके साथ जॉन अब्राहम भी दिखे थे। वह आगामी फिल्म 'फादर्स डे' में भी नजर आने वाले हैं।
वह सलमान खान की फिल्म 'टाइगर 3' में भी अपनी उपस्थिति दर्ज करा सकते हैं। इस फिल्म का निर्देशन शांतनु बागची कर रही हैं।
वह बलविंदर सिंह जंजुआ की फिल्म 'सब फर्स्ट क्लास है' में नजर आ सकते हैं।