Page Loader
'डॉन 3' में खलनायक की भूमिका निभाने को लेकर इमरान हाशमी ने किया इनकार 
क्या 'डॉन 3' में खलनायक की भूमिका निभाएंगे इमरान हाशमी? (तस्वीर: इंस्टाग्राम/@therealemraan)

'डॉन 3' में खलनायक की भूमिका निभाने को लेकर इमरान हाशमी ने किया इनकार 

Feb 21, 2024
06:49 pm

क्या है खबर?

रणवीर सिंह को आखिरी बार आलिया भट्ट के साथ फिल्म 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' में देखा गया था और अब अभिनेता सुपरहिट फ्रैंचाइजी 'डॉन' की तीसरी किस्त 'डॉन 3' को लेकर चर्चा में हैं। फिल्म में उनकी की जोड़ी किराया आडवाणी के साथ बनेगी, जिसे पहली बार देखा जाएगा। पिछले कुछ दिनों से फिल्म में विलेन की भूमिका के लिए इमरान हाशमी के नाम की अटकलें तेज हैं। अब अभिनेता ने इन खबरों पर अपनी प्रतिक्रिया दी है।

नोट

जानिए इमरान ने क्या कहा

इमरान ने 'डॉन 3' में विलेन की भूमिका को लेकर एक इंस्टाग्राम स्टोरी साझा की है। उन्होंने लिखा, 'अपने फैंस और मीडिया को बताना चाहता हूं कि मैं कभी भी 'डॉन 3' का हिस्सा नहीं था। मुझे कभी भी इस फिल्म का ऑफर नहीं मिला।' फिलहाल इमरान अपनी आगामी वेब सीरीज 'शो टाइम' को लेकर चर्चा में हैं, जो 8 मार्च को डिज्नी+ हॉटस्टार पर रिलीज होगी। इसका निर्देशन मिहिर देसाई और अर्चित कुमार ने किया है।

ट्विटर पोस्ट

 'डॉन 3' का हिस्सा नहीं हैं इमरान हाशमी