प्राइमटाइम एमी अवॉर्ड्स 2024 भारत में कब और कहां देखें? यहां जानिए सबकुछ
मनोरंजन जगत से जुड़ा हर सितारा एमी अवॉर्ड्स का बेसब्री से इंतजार रहता है। खासकर छोटे पर्दे के सितारे तो इसे लेकर ज्यादा ही उत्साहित रहते हैं। एमी अवॉर्ड्स दुनियाभर के बड़े और सबसे प्रतिष्ठित पुरस्कार समारोहों में से एक है। यही वजह है कि प्रशंसकों को भी हर साल बेसब्री से इसका इंतजार होता है। प्राइमटाइम एमी पुरस्कार समारोह 2024 का आगाज कुछ ही देर में हो जाएगा। आइए जानें भारत में आप यह कब और कहां देख सकेंगे।
इस दिन देख पाएंगे भारतीय दर्शक
यह प्राइमटाइम एमी अवॉर्ड्स का 76वां संस्करण होगा, जिसका आगाज आज यानी 15 सितंबर को लॉस एंजेलिस के पीकॉक थिएटर में होगा, जहां इसकी शुरुआत रात 8 बजे होगी । इसका सीधा प्रसारण ABC नेटवर्क पर होगा। उधर भारतीय दर्शक इस समारोह को 16 सितंबर की सुबह 5:30 बजे से देख सकते हैं। इसे लायंसगेट प्ले पर देखा जा सकता है। इस बार अमेरिकी ऐतिहसिक ड्रामा सीरीज 'शोगुन' को अलग-अलग श्रेणियों में सबसे ज्यादा 25 नामांकन मिले हैं।
कौन करेगा मेजबानी?
इस पुरस्कार समारोह को 16 सितंबर से 22 सितंबर तक हुलु पर स्ट्रीम किया जाएगा। इसकी मेजबानी यूजीन लेवी और डैन लेवी करेंगे, जो आखिरी बार लोकप्रिय शो 'शिट्स क्रीक' में साथ दिखे थे। 76वें प्राइमटाइम एमी अवार्ड्स को इस बार 3 श्रेणियों में बांटा गया है। इसमें पहली रेगुलर प्राइमटाइम एमी अवार्ड्स, दूसरी प्राइमटाइम क्रिएटिव आर्ट्स एमी अवार्ड्स और तीसरी प्राइमटाइम इंजीनियरिंग एमी अवार्ड्स है, जिसमें टेलीविजन प्रौद्योगिकी में विशेष योगदान देने वालों को सम्मानित किया जाएगा।
ये सितारे करेंगे शिरकत
इस साल एमी अवार्ड्स में कैथी बेट्स से लेकर मैट बोमर, निकोला कफलान, बिली क्रिस्टल, वियोला डेविस, कॉलिन फैरेल और सेलेना गोमेज सहित कई सितारे शिरकत करेंगे। टेलीविजन अकादमी की आधिकारिक सूची में दूसरे बड़े नामों में स्टीव मार्टिन, जेन लिंच, क्रिस्टीन बारांस्की, मेरेडिथ बैक्सटर और कैंडिस बर्गेन शामिल हैं। इस प्रतिष्ठित पुरस्कार पाने की दौड़ में 'द बीयर, 'ओनली मर्डर्स इन द बिल्डिंग', 'स्लो हॉर्सेज', '3 बॉडी प्रॉब्लम' और 'बेबी रेनडियर' जैसी लोकप्रिय टीवी सीरीज भी शामिल हैं।
कब हुई थी एमी अवॉर्ड्स की शुरुआत?
एमी अवॉर्ड्स का गठन 1946 में हुआ था, लेकिन इसका पहला कार्यक्रम 25 जनवरी, 1949 में हुआ था। हॉलीवुड एथलेटिक क्लब में इस प्रतिष्ठित अवॉर्ड का आयोजन किया गया था। अपने जमाने की मशहूर टीवी और रेडियो शख्सियत रहीं शर्ली डिंसडेल को पहला एमी पुरस्कार मिला था। उन्हें आउटस्टैंडिंग टेलीविजन पर्सनैलिटी की श्रेणी में यह पुरस्कार दिया गया था। पहली बार केवल 6 पुरस्कार दिए गए थे। पहले यह पुरस्कार समारोह केवल लॉस एंजेलिस के कलाकारों तक हर सीमित था।