
एल्विश यादव को मिली राहत, हटाया गया NDPS एक्ट; पुलिस बोली- गलती से लगा था
क्या है खबर?
'बिग बॉस OTT 2' के विजेता और यूट्यूबर एल्विश यादव सांपों के जहर मामले में 17 मार्च से पुलिस की हिरासत में हैं।
बुधवार (20 मार्च) को एल्विश को अदालत में पेश किया गया था, लेकिन उन्हें जमानत नहीं मिली।
अब पता चला है कि स्थानीय बार एसोसिएशन की हड़ताल के चलते सुनवाई नहीं हो पाई थी।
इसी बीच अब नोएडा पुलिस ने एल्विश के खिलाफ दर्ज मामले में से NDPS एक्ट की धाराएं हटाकर उन्हें बड़ी राहत दी है।
विस्तार
पुलिस ने मानी अपनी गलती
दरअसल, एल्विश के वकील ने अदालत में अर्जी देकर धाराओं में गड़बड़ी के बारे में अवगत कराया था, जिसके बाद अब पुलिस ने अपनी गलती मान ली है।
अब पुलिस ने एल्विश के खिलाफ लगा NDPS एक्ट (नारकोटिक ड्रग्स एंड साइकोट्रोपिक सब्सटेंस एक्ट, 1985) हटा लिया है।
पुलिस का कहना है कि उनकी ओर से गलती से NDPS एक्ट लगाया गया था, जिसमें अब सुधार कर लिया है।
मालूम हो कि इस एक्ट के तहत जमानत मिलना मुश्किल होता है।
जानकारी
क्या है NDPS एक्ट?
NDPS एक्ट के तहत नशीली दवाओं के इस्तेमाल और उत्पादन करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाती है। अगर कोई व्यक्ति नशीले पदार्थ को बेचने, रखने, बनाने और तस्करी करने में लिप्त पाया जाता है, उस पर भी एक्शन लिया जाता है।
मारपीट
एल्विश के वकील के साथ हुई मारपीट?
रिपोर्ट्स के अनुसार, अदालत में एल्विश के वकील गौरव भाटिया की स्थानियों वकीलों के साथ भी जमकर बहस हुई।
कहा जा रहा है कि स्थानीय बार एसोसिएश अदालत में किसी भी मामले की सुनवाई नहीं होने देना चाहता था, लेकिन भाटिया उन्हें समझाने का प्रयास कर रहे थे।
इसी को लेकर दोनों के बीच का विवाद बढ़ गया और ऐसी खबरें आईं कि भाटिया के साथ मारपीट हुई।
हालांकि, बार एसोसिएशन के एक अधिकारी ने इससे साफ इनकार किया है।
गिरफ्त
पुलिस अभी और लोगों की जांच में जुटी
एल्विश की गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने इस मामले में विनय और इश्वर नाम के 2 शख्स को भी पकड़ा है। दोनों ही हरियाणा के रहने वाले हैं और एल्विश के दोस्त हैं।
पुलिस को संदेह है कि इस मामले में अभी और भी लोग शामिल हैं, जिनकी गिरफ्तारी के लिए जांच जारी है।
पुलिस का यह भी दावा है कि एल्विश ने अपना भौकाल और दबदबा दिखाने के लिए सांपों के जहर की सप्लाई की थी।
मामला
बीते साल सामने आया था मामला
बीते साल नवंबर में पुलिस ने नोएडा के सेक्टर-51 में एक बैंक्वेट हॉल में छापेमारी कर सांपों का 20ml जहर बरामद किया था।
पुलिस ने यहां से 9 सांपों को बचाया था, जिसमें 9 कोबरा थे। इन सांपों का वेनॉम ग्लैंड्स गायब था, जिसमें जहर होता है।
बैंक्वेट से पुलिस ने 5 लोगों को भी गिरफ्तार किया, जिन्होंने एल्विश को इसका मास्टरमाइंड बताया था।
ऐसे में एल्विश के खिलाफ मामला दर्ज किया गया और तभी से मामला चर्चा में है।