एल्विश यादव ने दुबई में खरीदा करोड़ों का घर, अंदर से वीडियो में देखिए झलक
एल्विश यादव रियलिटी शो 'बिग बॉस OTT 2' जीतने के बाद से काफी सुर्खियों में हैं। अब यूट्यूबर एक बार फिर से चर्चा में हैं। दरअसल, 26 वर्षीय एल्विश ने दुबई में एक आलीशान घर खरीदा है। उन्होंने हाल ही में ताजा व्लॉग में प्रशंसकों के अपना नया घर दिखाया है, जिसमें ओपन किचन से लेकर लिविंग रूम और बेडरूम तक की झलक देखने को मिली। बाद में वह अपनी बालकनी भी दिखाते हैं, जो काफी बड़ी और शानदार है।
इतने करोड़ रुपये में खरीदा है घर
वीडियो में एल्विश ने अपने घर की दूसरी मंजिल का टूर भी कराया, जिसमें बाथरूम के साथ 4 लग्जरी बेडरूम हैं। एल्विश ने बताया कि उन्होंने दुबई में यह घर 8 करोड़ रुपये की भारी कीमत में खरीदा है। बता दें, आज (14 सितंबर) को एल्विश अपना 26वां जन्मदिन मना रहे हैं। इस खास मौके पर उन्होंने अपने प्रशंसकों को तौहफा भी दिया है। दरअसल, एल्विश और उर्वशी रौतेला का गाना 'हम तो दीवाने' रिलीज हो चुका है।
बॉलीवुड डेब्यू के लिए तैयार एल्विश
मौजूदा वक्त में एल्विश अपने बॉलीवुड डेब्यू को लेकर चर्चा में हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, उन्होंने दुबई में अपनी पहली फिल्म की शूटिंग शुरू कर दी है। हालांकि, इस खबर की आधिकारिक पुष्टि होना बाकी है। हाल ही में एल्विश ने अपने प्रशंसकों को बताया था कि वह अपनी पहली फिल्म की शूटिंग के लिए दुबई के लिए रवाना हो चुके हैं। उन्होंने वीडियो साझा करते हुए लिखा था, 'आखिरकार फिल्म शूट के लिए दुबई निकल गए।'