
एल्विश यादव ने उर्वशी रौतेला संग किया रोमांस, देखें नए गाने का वीडियो
क्या है खबर?
रियलिटी शो 'बिग बॉस OTT 2' के विजेता और जाने-माने यूट्यूबर एल्विश यादव आज (14 सितंबर) अपना 26वां जन्मदिन मना रहे हैं।
इस खास मौके पर उन्होंने अपने प्रशंसकों को खास तौहफा दिया है।
दरअसल, पिछले लंबे वक्त से फैंस एल्विश के नए गाने 'हम तो दीवाने' का इंतजार कर रहे थे, जा अब खत्म हो चुका है।
उनका गाना 'हम तो दीवाने' रिलीज हो चुका है। इसमें उनकी जोड़ी बॉलीवुड अभिनेत्री उर्वशी रौतेला के साथ बनी है।
हम तो दीवाने
यासिर देसाई ने दी अपनी आवाज
'हम तो दीवाने' के बोल राणा सोतल ने लिखे हैं, वहीं इस गाने को आवाज यासिर देसाई ने दी है। गाने के लिए संगीत भी राणा ने ही तैयार किया है।
अंशुल गर्ग द्वारा प्रस्तुत 'हम तो दीवाने' का निर्देशन अगम मान और अजीम मान ने किया है।
उन्होंने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम पर गाना साझा किया है। इसके कैप्शन में उन्होंने लिखा, 'अपने अंदर के 'दीवाना' को बाहर निकालें। 'हम तो दीवाने' अब यूट्यूब पर उपलब्ध है।'