एल्विश यादव को कोर्ट से झटका, नहीं मिली जमानत
प्रसिद्ध यूट्यूबर और 'बिग बॉस OTT 2' के विजेता एल्विश यादव सांपों के जहर वाले मामले में पुलिस हिरासत में हैं। 17 मार्च को नोएडा पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार किया था। आज एल्विश को महत्वपूर्ण दस्तावेजी प्रक्रिया पूरी करने के लिए गौतमबुद्ध नगर जिला अदालत में पेश किया गया। इस दौरान उनके साथ दो अन्य दोस्तों (ईश्वर और विनय) को भी कोर्ट में हाजिर किया गया। अदालत से एल्विश को बड़ा झटका लगा है। दरअसल, यूट्यूबर को जमानत नहीं मिली।
वीडियो हो रहा वायरल
एल्विश का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें उनको भारी सुरक्षा के बीच वापस जेल ले जाया जाते हुए देखा जा सकता है। बता दें, सांपों के जहर वाले मामले में नोएडा पुलिस ने मंगलवार देर रात दो और आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जिनकी पहचान ईश्वर और विनय नाम के रूप में हुई है। दोनों हरियाणा के रहने वाले हैं। पुलिस का दावा है कि एल्विश ने 'स्वैग' और 'भौकाल' दिखाने के लिए सांपों का जहर सप्लाई किया है।