एकता कपूर की 'बिन्नी एंड फैमिली' का पहला पोस्टर जारी, वरुण धवन की भतीजी आएंगी नजर
क्या है खबर?
अभिनेता सिद्धार्थ धवन की बेटी और वरुण धवन की भतीजी अंजिनी धवन 20 की उम्र में अभिनय की दुनिया में कदम रखने को तैयार हैं।
वह पिछले कुछ दिनों से अपनी पहली फिल्म 'बिन्नी एंड फैमिली' को लेकर चर्चा में हैं, जिसके निर्देशन की कमान संजय त्रिपाठी ने संभाली है।
फिल्म की कहानी संजय ने लिखी है। एकता कपूर इस फिल्म की निर्माता हैं।
अब निर्माताओं ने पारिवारिक मनोरंजक फिल्म 'बिन्नी एंड फैमिली' का पहला पोस्टर जारी कर दिया है।
पोस्टर
30 अगस्त को रिलीज होगी फिल्म
सामने आए पोस्टर में अंजिनी समेत सभी कलाकारों की झलक दिख रही है।
फिल्म की रिलीज तारीख से भी पर्दा उठ गया है। यह फिल्म 30 अगस्त, 2024 को सिनेमाघरों में दस्तक देने को तैयार है।
इस फिल्म में पंकज कपूर और राजेश कुमार जैसे दिग्गज सितारे भी मुख्य भूमिका में नजर आएंगे। शिवपुरी हिमानी और नमन त्रिपाठी भी इस फिल्म का हिस्सा हैं।
एकता इस फिल्म का निर्माण महावीर जैन के साथ मिलकर कर रही हैं।
ट्विटर पोस्ट
यहां देखिए पोस्टर
EKTAA R KAPOOR - MAHAVEER JAIN UNVEIL ‘BINNY AND FAMILY’ FIRST LOOK… 30 AUG RELEASE… #EktaaRKapoor and #MahaveerJain drop the #FirstLook of family entertainer #BinnyAndFamily.
— taran adarsh (@taran_adarsh) July 29, 2024
Starring newcomer #AnjiniDhawan, #BinnyAndFamily is the first film of #NewcomersInitiative… Arrives… pic.twitter.com/As2J8LFwIt