LOADING...
उर्फी जावेद को एकता कपूर कराएंगी बॉलीवुड के दर्शन, बनने जा रहीं 'LSD 2' की हीरोइन
उर्फी जावेद अब करेंगी बॉलीवुड में एंट्री, मिला एकता कपूर की फिल्म 'LSD 2' का प्रस्ताव

उर्फी जावेद को एकता कपूर कराएंगी बॉलीवुड के दर्शन, बनने जा रहीं 'LSD 2' की हीरोइन

Jul 13, 2023
03:09 pm

क्या है खबर?

उर्फी जावेद अक्सर अपने अतरंगी कपड़ों और अजीबो-गरीब फैशन के चलते लोगों के बीच चर्चा का विषय बनती हैं। हालांकि, अब वह एक नई वजह से सुर्खियों में आई हैं। खबर है कि टीवी क्वीन और जानी-मानी निर्माता एकता कपूर उन्हें बॉलीवुड में लॉन्च करने की तैयारी में हैं और वो भी अपनी फिल्म 'लव सेक्स और धोखा' (LSD) के सीक्वल 'LSD 2' से। उर्फी भी इसे लेकर उत्साहित हैं। आइए जानते हैं क्या जानकारी मिली है।

रिपोर्ट

एकता के लिए सबसे बेहतर हैं उर्फी

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, 'LSD 2' के निर्माताओं ने फिल्म की लीड हीरोइन के लिए उर्फी से संपर्क किया है और अभिनेत्री ने भी इसमें दिलचस्पी दिखाई है। एकता को लगता है कि उर्फी इस फिल्म के लिए फिट हैं। कोई शक नहीं कि यह फिल्म उर्फी के करियर के लिए एक बड़ी छलांग साबित हो सकती है। 'बिग बॉस OTT', 'स्प्लिट्सविला' और फिर सोशल मीडिया से नाम कमाने के बाद उर्फी अब फिल्मों में कदम रखने को तैयार है।

फिल्म

2010 में आई 'LSD' में दिखे थे ये कलाकार

2010 में आई 'LSD' में MMS कांड, ऑनर किलिंग और स्टिंग ऑपरेशन सहित कुछ दिलचस्प विषयों को छुआ गया था। फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सफल रही थी। 2 करोड़ रुपये के बजट में बनी इस फिल्म ने लगभग 10 करोड़ रुपये कमाए थे। इसमें अंशुमन झा, नुसरत भरूचा और राजकुमार राव जैसे कलाकार नजर आए थे। इन तीनों ने ही इस फिल्म से बॉलीवुड में कदम रखा था। एकता अब 13 साल बाद इसका सीक्वल लेकर आ रही हैं।

Advertisement

आगाज

16 फरवरी, 2024 को रिलीज होगी फिल्म

एकता ने 2021 में अपनी इस फिल्म के सीक्वल का ऐलान किया था। उस वक्त इसने अपनी रिलीज के 11 साल पूरे किए थे। एकता ने कहा था, "LSD को अपनी दिलचस्प कहानी और शानदार म्यूजिक के लिए याद किया जाता है। इसके दूसरे भाग की घोषणा करने के लिए आज से बेहतर दिन कोई नहीं हो सकता।" पिछले दिनों फिल्म के पहले पोस्टर के साथ इसकी रिलीज डेट सामने आई थी। 'LSD 2' 16 फरवरी, 2024 को रिलीज होगी।

Advertisement

करियर

उर्फी के सफरनामा पर एक नजर

उर्फी ने 2016 में शो 'बड़े भैया की दुल्हनिया' से टीवी पर अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की थी। इसके बाद वह 'चंद्र नंदनी' में दिखीं, वहीं 'मेरी दुर्गा' में आरती के किरदार से भी उर्फी ने दर्शकों का दिल जीता। उर्फी 'बेपनाह', 'डायन', 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' और 'कसौटी जिंदगी की' जैसे धारावाहिकों का भी हिस्सा रहींं। वह 'बिग बॉस OTT' से चर्चा में आई थीं। इसके बाद उर्फी 'MTV स्प्लिट्सविला' के 14वें सीजन में भी नजर आईं।

Advertisement